बैकुण्ठपुर@प्रांतीय साधारण,आम सभा एवं निर्वाचन सम्पन्न

Share

बैकुण्ठपुर 18 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन की प्रांतीय साधारण/आम सभा एवं निर्वाचन दिनांक 17/4/22 को मंगल भवन स्मृति नगर भिलाई छत्तीसगढ़ में सम्पन्न हुआ। फेडरेशन द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, तत्पश्चात 7 पदों के निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों से अभ्यावेदन मांगे गए उपस्थित संगठन के सदस्यों में प्रांत अध्यक्ष उपरांत अध्यक्ष 3 पद प्रमुख महामंत्री महामंत्री दो पद कोषाध्यक्ष पद हेतु अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र जमा किए, आवेदन पत्रों की स्कूटी की गई स्कूटनी के बाद आवेदन पत्रों में प्राप्त अध्यापकों की जानकारी सदन को दी गई सभी पदों हेतु निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष राजेश चटर्जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रमुख मंत्री सतीश ब्यौहारे, महामंत्री कमलेश सोनी, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, बलराम मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष बी डी दासगुप्ता को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया साथ ही प्रांतीय पदाधिकारियों एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला के अध्यक्ष की नियुक्ति की गई। जिला अध्यक्षों को अपने कार्यकारिणी गठित करने का निर्देश दिया गया। राजेश चटर्जी के प्रांत अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने पर सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया एवं जोरदार नारेबाजी एवं गुलाल खेलकर खुशियाँ मनाई गई। प्रांतीय सम्मेलन में सभी जिलों से बड़ी संख्या में फेडरेशन के सदस्यों ने हिस्सा लिया महत्वपूर्ण बात यह है शिक्षिकाओ ने बड़ी संख्या में अपनी सहभागिता निभाई।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply