अम्बिकापुर@स्काउट्स एवं गाइड्स के 16 सदस्यीय दल हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना

Share

अम्बिकापुर, 18 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा 5 दिवसीय 20 से 24 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में आयोजित पर्वतारोही वक्तित्व विकाश एवं ट्रैकिंग शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में जिला संघ सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 16 सदस्यीय दल सोमवार की सुबह शामिल होने टीम रवाना हुई। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग से अनुदान प्राप्त ई एवं टी सवर्ग के सीनियर स्काउट्स, गाइड्स एवं रोवर्स, रेंजर्स के लिए ये शिविर आयोजित है। जिसमें जिला संघ सरगुजा के विकासखंड अम्बिकापुर मल्टी परपज स्कूल से 3 सीनियर स्काउट्स, एवं विकासखंड बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल बोदा से 3 सीनियर स्काउट्स, 7 सीनियर गाइड्स, 2 प्रभारी शामिल होंगे। साथ ही स्काउट प्रभारी के रूप में सीनियर स्काउटर जवाहर प्रसाद खलखो एवं गाइड्स प्रभारी के रूप में कमिला एक्का का चयन किया गया है। इस शिविर हेतु जिले से चयनित सभी प्रतिभागियों को जिला अध्यक्ष पपिन्दर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर संजय गुहे, जिला सचिव महेंद्र सिंह, जिला प्रशिक्षक मनीष गुप्ता ने शिविर के सभी प्रतिभागियों हेतु हर्ष व्यापत करते हुए शुभकामनाएं दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply