विश्व विरासत दिवस पर धरोहरों को बचाने दिया गया संदेश

Share

अम्बिकापुर, 18 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। 28 सीसी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के मार्गदर्शन में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के प्राचार्य डॉ. रशीदा परवेज के संरक्षण में एवं महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार अहिरवार के निर्देशन में सोमवार को महाविद्यालय प्रांगण में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा विश्व विरासत दिवस के अवसर पर विभिन्न धरोहरो का पोस्टर बनाया गया एवं विश्व धरोहर को संरक्षित करने हेतु नारा लेखन किया गया। साथ ही धरोहरों को संरक्षण प्रदान करने संबंधी कविता लेखन भी किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न धरोहरों को संरक्षित करने हेतु भिन्न-भिन्न आयाम से अपने विचारों और भावनाओं को प्रकट किया और सभी को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वैश्विक धरोहरों का संरक्षण हमारी संस्कृति के लिए कितना आवश्यक है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply