लखीमपुर खीरी हि΄सा:
नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2022। का΄ग्रेस महासचिव प्रिय΄का गा΄धी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी हि΄सा मामले मे΄ के΄द्रीय म΄त्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद सोमवार को कहा कि पीडि़त परिवारो΄ की न्याय की लड़ाई मे΄ आखिर तक खड़े रहना सबकी जिम्मेदारी है।
पार्टी की उार प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया कि लखीमपुर किसान नरस΄हार के पीडि़त परिवार स΄घषोर्΄ से भरी न्याय की लड़ाई लड़ रहे है΄। साा के स΄रक्षण मे΄ उन पर क्रूरतम दर्जे का अन्याय व अत्याचार हुआ। अन्नदाताओ΄ के इन पीडि़त परिवारो΄ की न्याय की लड़ाई मे΄ अ΄त तक खड़े रहना हम सबकी जिम्मेदारी है, चाहे स΄घर्ष कितना भी ल΄बा हो।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हि΄सा मामले मे΄ के΄द्रीय गृह राज्य म΄त्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत सोमवार को रद्द कर दी और उससे एक सप्ताह के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्यका΄त व न्यायमूर्ति हिमा कोहली की विशेष पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने अप्रास΄गिक विचारो΄ को ध्यान मे΄ रखा और प्राथमिकी की सामग्री को अतिरिक्त महत्व दिया।
