Breaking News

बैकुण्ठपुर@पटना कटकोना,पाण्डवपारा में हनुमान की निकली विशाल शोभायात्रा

Share


हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन व जगह-जगह हुआ आयोजन।
दक्षिण मुखी हनुमान मंदिरों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब

बैकुण्ठपुर 17 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। इस वर्ष हनुमान जयंती शनिवार के दिन पड़ा इस दिन को भगवान हनुमान का दिन माना जाता है इसे लेकर इस बार हनुमान जन्मोत्सव काफी धूम धाम के साथ मनाय गया। सुबह से ही पटना के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर व कटकोना श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों का जन सैलाब सुबह से उमड़ा रहा। जयंती पर विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। सुबह से ही मंदिर में हनुमान जी की आरती के साथ हनुमान चालिसा का पाठ किया गया मंदिर में ’को नहि जानत है जग में, कपि संकट मोचन नाम तिहारोंकी गुंज सुनाई दी। धार्मिक संस्थाओं में शोभा यात्रा का बढ-चढ कर स्वागत किया। हजारो श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में डूबे दिखाई दिए।
पटना क्षेत्र में हनुमान जयंती को धुमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों में दिखा तो सिर्फ हनुमान जी की भक्ती। जयंती पर भारी संख्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ा नगर के व्यापारी एवं हिन्दू धार्मिक संस्था के तत्वाधान में कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। हनुमान जयंती के अवसर पर हिन्दू समाज के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी थी जिसमे मुस्लिम समाज के युवाओं के द्वारा रोज़ा रख कर पटना मस्जिद के सामने यात्रा में सम्मलित लोगो को शरबत, पानी वितरित कर यात्रा का स्वागत किया गया और हनुमान जयंती की बधाई दिया गया, मंदिर में सुबह 5 बजे से ही पुजा अर्चना चालू हो गई थी 10 बजे तक भक्तजन शोभा यात्रा के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए जहां पर रथों में शोभा यात्रा निकाली गई। पटना के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर व कटकोना संकट मोचन हनुमान मंदिर व चौरसिया हनुमान मंदीर में हनुमान जयंती धुमधाम से मनाई गई वहीं जयंती पर भारी जन सैलाब उमड़ा। पटना नगर के व्यापारी संघ व हिन्दु धार्मिक संस्था के तत्वावधान में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हनुमान मंदिर से षोभा यात्रा रथो के साथ सुबह 10 बजे निकाली गई जहां काफी संख्या में लोग एकत्र हुए। मंदीर परिसर से निकली शोभायात्रा के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई। छोटे-छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शोभा यात्रा में झंडे लेकर शामिल रहे। जुलूस पटना के हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई और इमली चौक, बस स्टैड, आदर्श चौक से बाजार के अन्दर पहुंची जहां व्यापारी संघ ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओ को गर्मी को देखते हुए फल, शरबत सेवन करवाया। कटकोना हनुमान मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई और टाईप टू, 56 माईनस, बाजार पारा, 200 माईनस होते हुए मेन चौक पहुंची वहां से कालोनी का भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुंची इस बिच लोगों द्वारा षोभा यात्रा का स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में राम सीता व हनुमान की रही झांकियां- रथ पर राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की सुन्दर झांकिया निकाली गई।
मुस्लिम समाज के युवाओं शोभा यात्रा का किया स्वागत- हनुमान जयंती के शोभा यात्रा पर मुस्लिम समाज के युवाओं के द्वारा रोज़ा रख कर पटना मस्जिद के सामने यात्रा में सम्मलित लोगो को शरबत, पानी वितरित कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, इस दौरान वजीरउद्दीन कादरी, अल्ताफ खान, मुस्ताक, अनवर आलम, ताहिर खान, लल्लू मास्टर, असलम खान, जावेद खान, सफीक खान, बससु खान, हफीज खान, अब्दुल निसार, वसीम खान, फरोग सिद्दीकी, अफराज खान, सरफराज खान, शागिल सिद्धकी, समीर खान, हसनैन, अफरीदी, सलीम खान, नौशाद, जाहिद, जाफर, अरमान, तोहिद खान, जमाल, शेख जियाउल्लाह (चिंटू), तौफीक, सलमान, कामरान, अदनान, जिलानी, गोल्डी, दानिश, जुनैद, समीर, हुसैन उपस्थित रहे है।
महाआरती एवं भजन- सुबह से भगवान हनुमान जी की महाआरती की गई। इस महाआरती में सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। भजन का आयोजन दिन भर चलता रहा। पटना नगर के हनुमान सेवा समिति, पवन पुत्र महाआरती सेवा समिति द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पटना पुलिस बल षोभा यात्रा में साथ रहीं।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!