मंत्री भगत ने कहा अभी सेमीफाइनल था,फाइनल भी मुख्यमंत्री भूपेश के नेतृत्व में जीतेंगे
अम्बिकापुर,17 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद सरगुजा में जश्न का माहौल है।खैरागढ़ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर और कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनवा कर अंबिकापुर पहुंचे खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम लाल जायसवाल के नेतृत्व में गांधी चौक स्थित जायसवाल होटल के सामने लड्डुओं से तौल भव्य एवं आतिशी स्वागत किया गया।इस दौरान कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दिए एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री अमरजीत भगत को जीत का श्रेय देते हुए जमकर नारेबाजी की।
स्वागत से अभिभूत मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जनता का सरकार के प्रति विश्वास था जिसके कारण ऐतिहासिक बहुमत से जीत मिली है,खैरागढ़ की जनता व कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद।श्री भगत ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव सेमीफाइनल था फाइनल भी हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ेंगे और पूरे प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज करेंगे।यह जीत दर्शाती है कि हमारे साढ़े 3 साल के कार्यकाल से जनता खुश है। आगे भी सरकार सभी वर्गों का ध्यान रख काम करेगी और छत्तीसगढ़ का सर्वागीण विकास करेगी। ज्ञातव्य हो कि मंत्री अमरजीत भगत खैरागढ़ उपचुनाव के प्रभारी थे और यहां उन्होंने कड़ी मेहनत कर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 20 हजार के रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करवाई। मंत्री श्री भगत के साथ उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी एंव भारतीय कलचुरी जायसवाल समवर्गीय महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्यामलाल जायसवाल व अन्य नेताओं ने भी खैरागढ़ में कई दिनों तक रह कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
रविवार की दोपहर मंत्री अमरजीत भगत जैसे ही अम्बिकापुर जायसवाल होटल के सामने पहुंचे,वहां श्याम लाल जायसवाल के नेतृत्व में मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर व फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया।इसके पश्चात मंत्री अमरजीत भगत को लड्डुओं से तौल उनका स्वागत किया।इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अंजुमन कमिटी के सचिव इरफान सिद्ध, राजू गुप्ता, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता,जनक लाल गुप्ता, सरगुजा कांग्रेस सेवा दाल के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रहरि, अवधेश साहू,यशोदा साहू,आशीष जायसवाल, शुभम साहू,रितेश साहू, विक्रम जैन (जैनसन ट्रेक्टर), डॉक्टर प्रियंक वर्मा, डॉक्टर शास्वत जायसवाल, श्याम दास जायसवाल, अशोक जायसवाल, आदर्श बंसल व अन्य उपस्थित थे।