अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में चल रहे सरगुजा फुटबॉल नॉकआउट प्रतियोगिता का फाइनल मैच महामाया क्लब कपसरा व फुटबॉल क्लब बलसेड़ी के मध्य खेला गया। जिसमें महामया क्लब कपसरा की टीम ने फुटबॉल क्लब बलसेड़ी को 2-0 से हराकर सरगुजा नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता जीता। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि प्रबोध मेंज अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ सरगुजा, अंबिकेश केशरी, राजेन्द्र सिह राणा संरक्षक जिला फुटबॉल संघ अदानी फुटबॉल एकादमी के कोच राम बहादुर लाम्बा थे। मैच के प्रथम शुरूआत में ही महामाया क्लब कपसरा की टीम ने बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए पांचवें मिनट में ही पेनाल्टी से गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के पश्चात दोनों टीमों शान्दार मुकाबला हुआ। दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल करने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। खेल के अंतिम क्षण में महामाया क्लब कपसरा की टीम ने एक और गोल कर 2-0 से मैच जीत लिया। फाइनल मैच का पुरस्कार वितरण 17 अपै्रल को छत्तीसगढ़ मेन्स सिनीयर फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन के बाद किया जाएगा। आज के मैच के निर्णायक निदेश तिर्की, रवि तिर्की, अश्वनी, दाया यादव थे। 17 अपै्रल को छत्तीसगढ़ सिनीयर मेन्स फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत अदानी एकादमी फुटबॉल सरगुजा व भिलाई स्टील प्लांट भिलाई के मध्य 3 बजे से खेला जाएगा।
