अम्बिकापुर@कई स्थानों के झाडिय़ों में लगी आग

Share

अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं सामने आई है। कुल 5 स्थानों पर आगजनी की घटना आने से दमकल की टीम आग बुझाने में पूरे दिन परेशान रही। लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तपकरा में जहां एक किसान के घर में आग लगने से पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वहीं अंबिकापुर शहर के ऑक्सिजन पार्क स्थित झाडिय़ों में आग लगने से आग धीरे-धीरे फैल कर ओपीएस स्कूल तक पहुंच गई। सचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की। स्कूल में फैली आग को बुझाने के बाद जंगल में भी आग बुझाया गया। पर ऑक्सिजन पार्क काफी ऊंचाई पर होने के कारण वाहन नहीं पहुंच सका। इसके बाद दमकल की टीम को जानकारी मिली की प्रतापपुर नाका स्थित सीसीएफ ऑफिल के सामने झाड़ी में आग लगने की जानकारी पर पहुंच कर बुझाया गया। सीसीएफ कार्यालय के समीप बीड़ी पत्त्ता व काष्ठागार भी है। समय रहते आग नहीं बुझाया जाता तो आग फैल सकती थी। वहीं संजय पार्क के पास भी झाड़ी में आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम ने पहुंच कर बुझाया। सबसे भीषण आग लखनपुर थाना क्षेत्र के तपकरा में एक किसान के घर में लगी थी। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। अंबिकापुर से तपकरा की दूरी काफी होने के कारण दमकल की टीम को पहुंचने में काफी समय लगा। तब तक किसान का घर पूरी तरह जल कर खाक हो चुका था।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply