नई दिल्ली@बीते 24 घ΄टो΄ मे΄ सामने आए 975 नए मामले,दर्ज हुई 4 लोगो΄ की मौत

Share


नई दिल्ली,16 अपै्रल 2022।
भारत मे΄ बीते 24 घ΄टे मे΄ कोरोना के 975 नए मामले सामने आए है΄। ये जानकारी के΄द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण म΄त्रालय ने शनिवार को दी। जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घ΄टे मे΄ 4 लोगो΄ की मौत हुई है, जिससे मरने वालो΄ की स΄ख्या बढक़र 5,21,747 हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलो΄ की स΄ख्या बढक़र 11,366 हो गई है। देश की पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है। बीते 24 घ΄टे मे΄ कुल 796 मरीज ठीक हुए है΄, जिससे महामारी की शुरूआत से अब तक रिकवर हुए मरीजो΄ की कुल स΄ख्या बढक़र 4,25,07,834 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। देशभर मे΄ कुल 3,00,918 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 83.14 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए है΄। देश मे΄ वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.26 प्रतिशत है, हाला΄कि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.32 प्रतिशत है। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज अ΄तिम रिपोटरे के अनुसार सुबह 7 बजे तक 186.38 करोड़ से अधिक हो गया है, यह 2,26,92,417 सत्रो΄ के माध्यम से हासिल किया गया है।
इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.40 करोड़ से अधिक किशोरो΄ को कोरोना वैसीन की पहली डोज दी गई है। राज्यो΄ और के΄द्र शासित प्रदेशो΄ के पास 20.60 करोड़ से अधिक कोरोना वैसीन की डोज अभी भी उपलध है΄।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply