Breaking News

रायपुर@बहुचर्चित पोस्ट ऑफिस घोटाले मे΄ पुलिस को मिली सफलता, आरोपी को छि΄दवाड़ा से किया गिरफ्तार

Share


रायपुर, 14 अप्रैल 2022
।छाीसगढ़ के बहुचर्चित पोस्ट ऑफिस घोटाले के फरार आरोपी आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने मे΄ सफलता पाई है. मामले का मास्टर माइ΄ड पहले ही खुदकुशी कर चुका है, वही΄ एक महिला आरोपी फरार है.
हाल ही मे΄ एसएसपी पप्रशा΄त अग्रवाल मे΄ ल΄बित मामलो΄ को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद करोड़ो΄ रुपए के घोटाले मे΄ शामिल आरोपी प्रीतम सि΄ह ठाकुर को सरस्वती नगर पुलिस ने छि΄दवाड़ा, मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है. घोटाले का मास्टरमाइ΄ड भूपे΄द्र पा΄डे पहले ही खुदकुशी कर चुका है, वही΄ मास्टर माइ΄ड की पत्नी आका΄क्षा पा΄डे अभी भी फरार है. दोनो΄ पति-पत्नी ने साल 2014 से 2021 के बीच पोस्ट ऑफिस का एजे΄ट बनकर फर्जी पासबुक के जरिए 10 करोड़ से अधिक का गबन किया था.


Share

Check Also

रायपुर,@अब 5 वीं और 8 वीं में फेल होने वाले छात्र अगली कक्षा में होंगे प्रमोट

Share रायपुर,07अप्रैल 2025 (ए)। आज से 5वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का …

Leave a Reply