महासमु΄द, 14 अप्रैल २०२२। सरायपाली पुलिस ने बाइक से भारी मात्रा मे΄ अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब का परिवहन करने के मामले मे΄ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एट के तहत कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक खोखेपुर निवासी पदमन भोई (35) म΄गलवार देर शाम बाइक क्रमा΄क सीजी 17 के 7819 से करीब 70 लीटर महुआ शराब अवैध बिक्री करने के लिए लेकर जा रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया और उसके खिलाफ आबकारी एट 34 (2) के तहत कार्रवाई की। जत शराब की कीमत करीब 16 हजार रुपए बताई गई है।
