बैकुण्ठपुर@महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारी हड़ड़ताल पर

Share

बैकुण्ठपुर 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। महंगाई भत्ता संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में कर्मचारी हड़ताल पर हैं, कर्मचारी सरकार से केंद्र सरकार के बराबर महँगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता देने की मांग कर रहे हैं। संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर हड़ताल का असर कोरिया जिले में भी देखने को मिल रहा है, विभिन्न विभागों के कर्मचारी 11 से 13 अप्रैल तक आकस्मिक अवकाश लेकर हड़ताल पर हैं जिससे कि कार्यालयों की व्यवस्था चरमरा गई है। हड़ताल का असर कलेक्टोरेट में भी देखने को मिल रहा हैं यहां सभी शाखाओं से कर्मचारी नदारद हैं, अधिकारी किसी प्रकार जरूरी काम बस कर पा रहे हैं। कार्यालयों में पूरा जिम्मा लिपिकों के ऊपर होता है लेकिन लिपिकों के द्वारा हड़ताल में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाने के कारण कार्यालयीन कामकाम पर असर देखने को मिल रहा है। तीन दिन तक हड़ताल के कारण कलेक्टोरेट परिसर सुनसान दिखलाई पड़ रहा है, लोग दूर दराज से अपने काम लेकर कार्यालय आ रहे हैं लेकिन कार्यालयों से वे निराश लौट रहे हैं। कलेक्टोरेट में भू अभिलेख, आबकारी, कोषालय, आदिवासी विकास, खाद्य, राजस्व, खनिज, नगर निवेश, गृह निर्माण मंडल, निर्वाचन, योजना एवं सांख्यकी आदि शाखाएं हैं जहां के कर्मचारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं जिससे कि शासकीय कामकाज पर जबरजस्त असर पड़ रहा हैं। इसके साथ ही जिला पंचायत, कृषि विभाग, पीएचई, स्वास्थ्य, सिचाई, तहसील, एसडीएम, आरईएस, रेशम, मत्स्य, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, महिला बाल विकास, उद्यान, आदि सभी विभाग में हड़ताल के कारण कर्मचारी नदारद हैं जिससे कि शासकीय कामकाज ठप्प पड़ गया है। शासकीय कर्मचारियों से संबंधित सभी संगठनों के द्वारा एक सुर मिलाते हुए कर्मचारी हित मे आंदोलन किया जा रहा है और मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक धरना में बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों के बारे में बताया कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार यहां के कर्मचारियों को मात्र 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता दे रही है आज महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है ऐसे में कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। सरकार से 17 प्रतिशत महँगाई भत्ता व गृह भाड़ा भत्ता 7 प्रतिशत बढ़ाये जाने की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं व उनमे सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखलाई दे रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply