बैकुण्ठपुर@एसईसीआर रेल्वे के डीआरएम से पंचायत प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

Share

  • ट्रेनों के संचालन, कटोरा रेल्वे स्टेशन प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ढ़ाने सौंपा गया ज्ञापन।
  • टेंगनी बिलारो ग्राम से रेल्वे स्टेशन को जोड़ने सड़ड़क की भी हुई मांग।
  • डीआरएम आलोक सहाय ने कहा मांगे जायज हैं समाधान का होगा प्रयास।
  • जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया, जनपद पंचायत सदस्य बैकुंठपुर सहित टेंगनी सरपंच ने सौंपा ज्ञापन।
  • आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सहित युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे मौजूद।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 14 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कटोरा रेल्वे स्टेशन से आगे टेंगनी गांव में बन रहे नए रेल्वे स्टेशन सहित रेल्वे साइडिंग निर्माण का निरीक्षण करने 14 अप्रेल को एसईसीआर के डीआरएम आलोक सहाय सड़क मार्ग से टेंगनी पहुंचे उनके टेंगनी आगमन की सूचना मिलने पर जिला पंचायत कोरिया के उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जनपद पंचायत बैकुंठपुर के सदस्य बिहारीलाल राजवाड़े आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना के अध्यक्ष विजय सिंह युवक कांग्रेस के बैकुंठपुर विधानसभा उपाध्यक्ष सुजीत सोनी टेंगनी ग्राम की सरपंच सहित किशन तिवारी व कई ग्रामीण विभिन्न मांगों का ज्ञापन लेकर उनसे मिलने पहुंचे। सौपें गए ज्ञापन को डीआरएम ने सहजता से स्वीकार किया और आश्वस्त किया कि जिन मांगो को जायज माना जायेगा वह अवश्य पूर्ण किया जाएगा और लगभग सभी मांगो को उन्होंने जायज माना भी। डीआरएम एसईसीआर आलोक सहाय को ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विजय सिंह, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सुजीत सोनी,ग्राम टेंगनी सरपंच सहित किशन तिवारी, बाबू गुप्ता सहित अन्य कई ग्रामीण मौजूद थे।

टेंगनी बिलारो सरपंच
ने रखी मांग
टेंगनी बिलारो के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मांग रखी कि नए बन रहे रेल्वे स्टेशन से ग्राम सड़क तक सड़क कनेक्टिविटी प्रदान की जाए जिससे उन्हें रेल्वे स्टेशन आने में दिक्कतों का सामना करना पड़े वहीं उन्होंने एक ओवरब्रिज की भी मांग रखी जिससे उन्हें एक ओर से दूसरी ओर जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े क्योंकि उनका घर एक तरफ है और खेती की जमीन दूसरी तरफ।वहीं उन्होंने शिवप्रसाद नगर रेल्वे हाल्ट में अम्बिकापुर दुर्ग ट्रैन को रोकने हेतु भी डीआरएम से निवेदन किया और ज्ञापन दिया जैसा कि उन्होंने बताया।
विभिन्न मांगों के ज्ञापन सौंपने के दौरान डीआरएम आलोक सहाय ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों सहित उपस्थित जनों से कहा कि कई मांगो को लेकर जो ज्ञापन प्राप्त हुआ है उसमें कटोरा रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म की लंबाई शिवप्रसाद नगर रेल्वे हाल्ट पर अम्बिकापुर दुर्ग ट्रेन का स्टॉपेज सहित बिलारो टेंगनी ग्राम संपर्क सड़क को लेकर दी गई मांग पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पावर की कमी की वजह से कई ट्रेनों का संचालन जो फिलहाल बंद है उसके लिए कोयले का लगातार परिवहन रेल्वे द्वारा पावर स्टेशनों को किया जा रहा है जल्द ही अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन भी चालू होगी निश्चिन्त रहें।
आलोक सहाय
डीआरएम एसईसीआर

जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी से इस विषय मे बात की गई उन्होंने बताया कि उनकी तरफ से दो प्रमुख मांगे डीआरएम एसईसीआर आलोक सहाय से की जिसमें जिले से सुबह और दोपहर के समय अनुपपुर के लिए उन्होंने ट्रेनों के संचालन की मांग की जैसा कि उन्होंने बताया कि इससे अनुपपुर से मिलने वाली कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनों से कनेक्टिविटी मिल सकेगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी,उन्होंने बताया कि उनकी मांग उन ट्रेनों के संचालन की विशेष रूप से थी जो पहले चला करती थीं और और अनुपपुर जिससे यात्री दिन के समय जाया करते थे वहीं उन्होंने कटोरा रेल्वे स्टेशन की लंबाई बढ़ाने की मांग भी की यह भी उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि उन्होंने मांग की है कि कटोरा रेल्वे स्टेशन की लंबाई कम है और ट्रेन आने के समय कई बोगियां स्टेशन प्लेटफार्म से बाहर निकल जाया करती हैं और जिससे यात्रियों को दिक्कत हुआ करती है खासकर मरीजों व वृद्धों को ज्यादा कठिनाई होती है वहीं दिव्यांग बोगियां भी बाहर प्लेटफार्म के चली जाती हैं उन्हें भी दिक्कत होती है।
वेदांती तिवारी
जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरिया

बड़ी सहजता से लोगों की मांगों पर डीआरएम ने विचार करने दिया आश्वासन
एसईसीआर के डीआरएम आलोक सहाय ने बड़ी सहजता से सभी उपस्थित ज्ञापन सौंपने वालों लोगों की बातों सुना गंभीरता से समझकर सभी को शालीनता से यह विश्वास दिलाया की सभी समस्याओं का निराकरण हो ऐसा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटना विजय सिंह ने कहते हुए डीआरएम की सहजता को बेहतर ठहराया।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply