अम्बिकापुर,14 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एवं बैशाखी पर्व के उपलक्ष्य पर गुरुवार को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा अंबिकापुर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला संघ-सरगुजा भारत स्काउट्स एवं गाइड् द्वारा भी जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स सरगुजा पपिन्दर सिंह, जिला मुख्य आयुक्त अजय अरुण मिंज, जिला शिक्षा अधिकारी सरगुजा संजय गुहे, जिला बल्ड बैंक प्रभारी डॉ विकाश पाण्डेय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय रक्तदान कक्ष अम्बिकापुर में सुबह 10 बजे से 4 बजे तक जिला स्तरीय महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिले के मंगल पाण्डेय ओपन रोवर्स क्रू, के रोवर्स, कल्पना चावला ओपन रेंजर्स टीम की रेंजर्स, विद्यालयों से सीनियर स्काउट्स, गाइड्स, स्काउटर, गाइडर, साथ ही यूनिसेफ़ वालेंटियर, एनएसएस के छात्रों ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष भारत स्काउट्स एवं गाइड्स पपिंदर सिंह ने बताया कि जिले में खून के आपात काल की स्थिती को देखते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर, गाइडर, जिला पदाधिकारीयों द्वारा रक्तदान किया गया। साथ ही जिले के सभी विकास खंडो में रक्तदान करने वालो की सूची तैयार की गई है। जिससे आने वाले समय मे जरूरत मंद मरीजों को जिले में स्काउट्स एवं गाइड्स के माध्यम से खून उपलब्ध कराया जा सके। रक्तदान शिविर में जिला सचिव स्काउट महेंद्र सिंह, मनोनीत जिला संगठन गाइड संगीता तिर्की, यूनिसेफ़ डीएमसी ममता चौहान, जिला युवा प्रतिनिधि अरुण कुशवाहा, सीनियर गाइडर अनुराधा चतुर्वेदी, जिला चिकित्सा रक्तदान विभाग से काउंसलर अंजुला मिश्रा, डॉ शारदा भगत, लेब इन्चार्ज ग्लोरिया तिर्की का सराहनीय सहयोग रहा। साथ ही सीनियर रोवर शुभम सिंह, रितेश यादव, गोपाल सिंह, मनोज यादव, महाराणा, नीरज जायसवाल, सीनियर रेंजर्स चंचला सिदार, शिखा पाण्डेय, डॉली गुप्ता, कुसुम पोर्ते पूजा श्रीवास रक्तदान शिविर में सामिल रही, जिला स्तरीय महारक्तदान शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।
