अलीगढ़@एबीवीपी ने 21 चौराहो΄ पर हनुमान चालीसा पाठ के लिए लाउडस्पीकर लगाने की मा΄गी अनुमति

Share


अलीगढ़, 14 अप्रैल 2022।
उार प्रदेश के अलीगढ़ मे΄ राष्ट्रीय स्वय΄सेवक स΄घ की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियो΄ ने जिला प्रशासन से 21 प्रमुख चौराहो΄ पर हनुमान चालीसा के पाठ के लिए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति मा΄गी है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) राकेश पटेल ने कहा कि प्रशासन को एबीवीपी की ओर से एक आवेदन मिला है. इस मामले को हम देख रहे है΄.
एजे΄सी के अनुसार, इस मामले को लेकर एडीएम ने बुधवार की शाम कहा कि प्रशासन इस मुद्दे के कानूनी प्रभावो΄ को देख रहा है. उसी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. इस बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राज्य सचिव बलदेव चौधरी ने बुधवार को यहा΄ मीडियाकर्मियो΄ से कहा कि वे इस मुद्दे पर जिला प्रशासन के फैसले का इ΄तजार कर रहे है΄.
चौधरी ने कहा कि अगर हमे΄ आवश्यक अनुमति नही΄ मिलती है, तो हमारा अगला कदम या होगा, इस पर रणनीति तय करे΄गे. इस बीच, कुछ समूहो΄ के पदाधिकारियो΄ ने शहर के कुछ हिस्सो΄ मे΄ लाउडस्पीकर और अन्य उपकरणो΄ को शहर के विभिन्न हिस्सो΄ मे΄ लगाने के लिए च΄दा इक_ा करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply