अम्बिकापुर,14अप्रैल 2022(घटती-घटना)। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल प्रतियोगिता के अंतर्गत गुरुवार को प्रथम सेमीफाइनल मैच कपसरा फुटबॉल क्लब व फुटबॉल क्लब परसोढ़ी के मध्य खेला गया। कपसरा ने प्रथम हॉफ में ही एक गोल कर बढ़त बना लिया। दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। इस दौरान परसोढ़ी की टीम ने एक गोल कर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। खेल के अंतिम क्षण में कपसरा की टीम ने एक और गोल कर 2-1 से बढ़त बना ली। इसके बाद परसोढ़ी की टीम ने काफी प्रयास किया, लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सका। इसर तरह कपसरा की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। मैच के निर्णायक दिनेश तिर्की, रवि तिर्की थे। शुक्रवार का मैच हीराडबरी लटोरी व बलसेढ़ी के मध्य खेला जाएगा।
