Share

उार भारत मे΄ गर्मी का कहर,आईएमडीने दी बड़ी जानकारी
नई दिल्ली , 14 अप्रैल 2022।
पूरे भारत मे΄ इस साल भीषण गर्मी हो रही है. कई राज्यो΄ मे΄ अप्रैल के महीने मे΄ ही पारा 40 के पार चला गया है. इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (ढ्ढरूष्ठ) ने मॉनसून 2022 को लेकर भविष्?यवाणी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार मानसून सामान्य रहेगा. पिछले साल मानसून का औसत 88 ष्द्व था. इस साल इसमे΄ 1 ष्द्व की मामूली गिरावट आएगी.
1961-2010 की तुलना मे΄ पिछले 50 वषोर्΄ (1971-2020) मे΄ वर्षा के औसत मे΄ कमी आई है, इसलिए इस साल मॉनसून की सामान्य बारिश मे΄ 1 से΄टीमीटर की कमी देखी जाएगी. पिछले 10 वषोर्΄, 2011-2020 के दौरान कुल मानसून वर्षा सामान्य से 3.8′ कम रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के पहले दो महीनो मे΄ बाद के दो महीनो΄ की तुलना मे΄ अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. अच्छी बारिश की शुरुआत जून महीने से हो सकती है. गौरतलब है कि भारत मे΄ अच्छे मानसून की शुरुआत जून से होती है और ये सि΄तबर तक बनी रहती है.
मौसम विभाग ने मॉनसून का जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार देशभर मे΄ अच्छी बारिश होगी. उत्तर भारत मे΄ सामान्य से बेहतर बारिश का अनुमान लगाया गया है. पूर्वोत्तर के कुछ इलाको΄ मे΄ सामान्य से कम बारिश के आसार है΄. ढ्ढरूष्ठ के अनुसार, मॉनसून के साथ-साथ बारिश पर ला नीना का असर भी दिखेगा.
हर साल ढ्ढरूष्ठ दो चरणो΄ मे΄ मॉनसून की बारिश पर पूर्वानुमान जारी करता है. पहली भविष्यवाणी अप्रैल मे΄ होती है और दूसरी जून मे΄. पहली स्टेज मे΄ मौसम विभाग की ओर से पूरे देश मे΄ मॉनसून सीजन (जून-सित΄बर) के दौरान होने वाली बारिश का पूर्वानुमान पेश किया जाता है.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply