बैकुण्ठपुर@कोरिया बचाव संघर्ष मंच व सर्व आदिवासी समाज ने संयुक्त रूप से किया प्रेस कांफ्रेंस

Share


नवीन जिले एमसीबी की जारी हुई अधिसूचना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताई गई खामी


-रवि सिंह-

बैकुण्ठपुर 09 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। कोरिया जिला विभाजन को लेकर गठित कोरिया बचाव संघर्ष मंच व सर्व आदिवासी समाज ने आज संयुक्त रूप से सभी सदस्यों की उपस्थिति में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और प्रेस कांफ्रेंस में यह बताया कि कोरिया जिला बचाव संघर्ष मंच व सर्व आदिवासी समाज द्वारा नवीन जिले एमसीबी के गठन को लेकर जो आपत्ती लगाई गई है और जो अधिसूचना जारी की गई है उसमें खामियां हैं। संयुक्त रूप से जारी प्रेस कांफ्रेंस में यह बताया गया कि आज तक केल्हारी को महामहिम राज्यपाल/ राज्य सरकार ने अधिसूचित नहीं किया है, इस पूरे मामले में महामहिम राज्यपाल को गुमराह किया गया है और जो अधिसूचना जारी की गई है वह गैर कानूनी है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह भी बताया गया कि विगत 10 वर्षों से ये अनुविभाग कामकाज की दृष्टि से बिना किसी सेटअप में संचालित हैं, ऐसा उन्हें सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मिली है। उन्होंने यह भी बताया कि कई बार की आपत्तियों के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है। पांचवी अनुसूची का उलंघन करते हुए अधिसूचना जारी की गई है जबकि कोरिया जिला पांचवी अनुसूची वाला जिला है। जिले की सीमाओं का विभाजन भी बेतरतीब किया गया है जो लोग अभी तक जिला मुख्यालय के समीप थे उन्हें जिला मुख्यालय से दूर कर दिया गया, उन गांवों को भी दूर कर दिया गया जो मुख्यालय बैकुंठपुर से करीब थे और जिनके लिए एमसीबी जिला मुख्यालय अब दूर पड़ेगा। 44 बिंदुओं में 16 पंन्नो की आपत्ति दर्ज कराई गई है यह भी बताया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जनगणना का कार्य आरंभ होने जा रहा है और उसका भी नियम है कि जब तक जनगणना संपन्न न हो जाये तब तक जिले की सीमा से छेड़ छाड़ नहीं कि जा सकती। कोरिया बचाव संघर्ष मंच सहित सर्व आदिवासी समाज अब महामहिम राज्यपाल से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा यह भी प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया गया। वैसे जबसे कोरिया जिले के विभाजन और नवीन जिले एमसीबी की घोषणा हुई है पूरे जिले में विरोध देखा जा रहा है। कोरिया जिले वासी जहां नाराज हैं वहीं नव घोषित जिला एमसीबी में भी मुख्यालय किस जगह बनाया जाए इसबात को लेकर लगातार विरोध आक्रोश और मांहे देखी जा रहीं हैं। अब क्या एमसीबी नवीन जिला अस्तिव में आ सकेगा यह वक्त ही बताएगा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply