कोरबा@जिला पुलिस द्वारा अभिनव पहल-कोटवार सम्मेलन एवं गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम में कोटवारों को किया गया सम्मानित

Share

कोरबा,09 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। जिले में अपनी पदस्थापना के साथ ही एसपी भोजराम पटेल द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत अभिनव पहल किए गए जिसके तहत खाकी के रंग स्कूल के संग, शिक्षक सम्मान, पुलिस तुंहर द्वार आदि कार्यक्रम आयोजित हुवे। इसी कड़ी में एसपी की एक नई पहल पर जिला पुलिस द्वारा टीपी नगर स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम में कोटवार सम्मेलन एवं गुम मोबाइल वितरण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें अपने कार्यक्षेत्र में अच्छे योगदान करने वाले कोटवारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य गठन के बाद कोरबा जिले में इस तरह का यह पहला आयोजन है, जिसमे राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में राजस्व विभाग के पदक्रम में सबसे नीचे ग्राम स्तर पर कार्यों के संपादन करने वाले कोटवारों को सम्मानित किया गया है, क्योंकि कोटवार ही है ,जो ग्रामीण स्तर पर प्राकृतिक आपदाओं की सूचना, राजस्व वसूली में सहायता, वन्य पशु-पक्षियों के रक्षण, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, गांव में शासकीय सूचनाओं के प्रसार सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। कोटवार सम्मेलन एवं गुम मोबाइल वितरण” कार्यक्रम में 111 गुम मोबाइलों को बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस किया गया। कार्यक्रम में एसपी भोजराम पटेल, कोरबा निगमायुक्त प्रभाकर पांडेय, कोरबा वन मंडल अधिकारी प्रियंका पांडेय, एएसपी कोरबा अभिषेक वर्मा सहित जिला पुलिस कोरबा के थाना – चौकी प्रभारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एसपी भोजराम पटेल सहित निगमायुक्त प्रभाकर पाण्डेय और डी एफ ओ प्रियंका पांडेय ने राजस्व कार्यों के क्रियान्वयन में कोटवारों की सहभागिता पर प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम में सम्मानित कोटवारों ने इस कार्यक्रम कि तारीफ करते अपनी खुशी व्यक्त की।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply