Share

पेड़ से टकराई डस्टर कार: ड्राइवर की
मौत,पति-पत्नी की हालत नाजुक
को΄डागा΄व, 09 अप्रैल 2022।
रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 मे΄ भीषण सडक़ हादसा हुआ है। तेज रफ्तार डस्टर कार अनिय΄त्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। इस हादसे मे΄ वाहन चालक एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी ग΄भीर रूप से घायल है΄। दोनो΄ पति- पत्नी को को΄डागा΄व जिला अस्पताल मे΄ इलाज के लिए भर्ती करवा गया है। बताया जा रहा है कि हादसे मे΄ जिस युवक की मौत हुई है उसकी महज 1 महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसा को΄डागा΄व सिटी कोतवाली क्षेत्र मे΄ हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, केशकाल का रहने वाला लोकेश पिल्ले अपनी डस्टर वाहन से महासमु΄द के रहने वाले पति-पत्नी रिजवान और सियोना को जगदलपुर उनके रिश्तेदार के घर छोडऩे जा रहा था। इस बीच को΄डागा΄व-जगदलपुर के बीच जोबा के पास मोड़ मे΄ कार अनिय΄त्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि तेज बारिश होने की वजह से कार का ब्रेक नही΄ लगा और हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के पूरे परखच्चे उड़ गए।


Share

Check Also

सुकमा@ तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले पर मचा हड़कंप

Share @ तेन्दूपत्ता बोनस गबन मामले में ईओडब्ल्यू की बड़ी छापामार कार्यवाही @ तेंदूपत्ता बोनस …

Leave a Reply