लखनपुर ,09 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। विगत दिनों पूर्व लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान बच्ची के हुए मौत के बाद पिता अपने 7 वर्षीय पुत्री के शव कंधे में लेकर पैदल अपने घर के लिए निकले थे। जिसके बाद 8 अप्रैल 3 शुक्रवार को मृत बच्ची के परिजन दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा से शिकायत की थी। शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि ग्राम अमदला निवासी परमिला की पुत्री स्व सुरेखा को 25 मार्च दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 6:00 बजे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए लेकर गई थी। नर्सो को बुखार होने की बात बताई गई जिसके बाद नर्सों ने डॉक्टर को बुलाए बिना और डॉक्टर के पर्ची में कुछ लिखे बिना बच्ची को दो इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद बच्ची की तबीयत सीरियस हो गई सीरियस होने के बावजूद नर्सों ने डॉक्टर के जानकारी के बिना ऑक्सीजन लगा दिया उसके बाद बच्ची के नाक और मुंह से खून आने लगा इस दौरान में डॉक्टर आया और कुछ नहीं हो सकता है बच्चे के मृत्यु के संबंध में भी कुछ जानकारी नहीं दिया गया और आप अपना व्यवस्था करके अपने बच्ची को घर ले जा सकते हैं। शव वाहन को अस्पताल कैंपस से फोन लगाया गया उन्होंने 3:00 बजे तक आने की बात कही बारिश के अचानक अस्पताल के अंदर से कोई आदमी आया और बोला यह रोना-धोना बंद करो और यहां से निकल जाओ तभी एक पिता अपने 7 वर्षीय पुत्री के शव को कंधे में लेकर घर के लिए पैदल निकल गए उसके बाद दूसरे दिन मृत बच्ची के परिजनों को पता चला कि जांच टीम बनी है परंतु वह जांच टीम मृत बच्ची के परिजनों से नहीं मिला और जांच टीम के द्वारा बताया गया कि वह 3 महीने से बीमार थी उसी के कारण बच्चे की मौत हुई है इस घटना के संबंध में जांच टीम के द्वारा मृत बच्ची के परिजनों से बयान ना लेकर स्वास्थ्य विभाग के दोषी कर्मचारियों को बचाने के लिए घुमा फिरा कर सवाल पूछा जा रहा था जांच टीम के द्वारा जो भी जांच की जा रही है उससे पीड़िता के परिवार सहमत नहीं है। दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों कर्मचारियों का तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कराकर उनके पद से पृथक करने की कार्रवाई करने की बात कही गई है दोषी कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर बर्खास्त नहीं किया तो सामाजिक संगठन के लोगों के द्वारा विशाल रैली किया जाएगा जिसके लिए शासन-प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगी।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …