जा΄जगीर-चा΄पा@कण कण मे΄ बसे है΄ श्री राम : डॉ. मह΄त

Share


शिवरीनारायण मे΄ मानस पाठ भगवान राम की इच्छा
जा΄जगीर-चा΄पा, 09 अप्रैल 2022।
राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के दूसरे दिन छाीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास मह΄त मौजूद रहे। डॉ चरणदास मह΄त ने अपने उद्बोधन मे΄ कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण का लोकार्पण हो रहा है। डॉ. मह΄त ने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से ही यहा΄ मानस का पाठ हो रहा है यह श्री राम की खुद की इच्छा है तभी इस तरह का आयोजन हो पा रहा है। डॉ. चरणदास मह΄त ने कहा कि कबीर पर΄परा के अनुसार जगत मे΄ चार प्रकार के भगवान राम है΄ज्एक राम दशरथ के बेटे है΄, दूसरे राम घट-घट मे΄ बैठे है΄, तीसरे राम ने पूरे ब्रह्मा΄ड को बनाया है और चौथे राम अन्य सभी के राम है΄ज् डॉ. मह΄त ने कहा कि भले ही कबीर, तुलसी या वाल्मीकि के रामायण अलग-अलग हो΄, लेकिन सब मे΄ एक चीज समान है और वह है भगवान श्री रामज् डॉ. मह΄त ने कहा कि राम हम सभी की आत्मा मे΄ विराजमान है΄, हम सबको राम का भरोसा है और जब तक हम उनके भरोसे रहे΄गे कोई हमारा कुछ नही΄ बिगाड़ सकता।
मुख्यम΄त्री ने दी रामनवमी की बधाई
रायपुर, ०९ अप्रैल 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियो΄ को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाए΄ दी है। उन्हो΄ने इस अवसर पर प्रदेशवासियो΄ के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने कहा है कि पूरे देश मे΄ रामनवमी को मर्यादा पुरूषोाम भगवान राम का जन्मदिन उत्साह से मनाया जाता है। यह छाीसगढ़ के लिए गर्व और हर्ष की बात है कि कौशल्या माता का धाम प्राचीन दक्षिण कोसल श्रीराम का ननिहाल रहा है। भगवान राम ने अपने वनवास का अधिका΄श समय यहा΄ बिताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम छाीसगढ़ मे΄ जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ बनाते हुए धार्मिक पर्यटन के रूप मे΄ विकसित कर रही है। परियोजना के अ΄तर्गत 75 स्थानो΄ का चिन्हा΄कन किया गया है। प्रथम चरण मे΄ 9 स्थानो΄ को विकसित करने का काम शुरू किया गया है। सबसे पहले माता कौशल्या की जन्मभूमि च΄दखुरी मे΄ स्थित कौशल्या माता के म΄दिर का जीर्णोद्धार और म΄दिर परिसर का सौ΄दर्यीकरण किया गया है। माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
उडऩदस्ता दल
की कार्रवाई
राजना΄दगा΄व 09 अप्रैल २०२२। कलेटर एव΄ जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन मे΄ विधानसभा क्षेत्र क्रमा΄क 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन कार्य को स΄पन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल द्वार लगातार जा΄च की जा रही है। कल रात सूचना मिलने पर उडऩदस्ता दल द्वारा ग्राम रे΄गाकठेरा थाना खैरागढ़ अ΄तर्गत छापामार कार्रवाई की गई। ग्राम रे΄गाकठेरा मे΄ लेखराम वर्मा के घर के बाहर एव΄ बगल मे΄ पिकप वाहन क्रमा΄क सीजी 08 एपी 8529 मे΄ 5 नग गा एव΄ घर के छपरी मे΄ 3 नग गा मे΄ कुल 2667 नग साडिय़ो΄ की जती की गई। थाना खैरागढ़ मे΄ एफआईआर दर्ज कर अपराध प΄जीबद्ध किया गया है। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्रवाई मे΄ उडऩदस्ता दल 2 खैरागढ़ के प्रभारी अधिकारी मनीष च΄देहे द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियो΄ के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की गई।


Share

Check Also

सक्ती,@तीन दिन से आमरण अनशन में बैठे चंद्रपुर विधायक रामकुमार

Share ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांगसक्ती,01 नवम्बर 2024(ए)। जिले में गरीबों के …

Leave a Reply