शिवरीनारायण मे΄ मानस पाठ भगवान राम की इच्छा
जा΄जगीर-चा΄पा, 09 अप्रैल 2022। राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के दूसरे दिन छाीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास मह΄त मौजूद रहे। डॉ चरणदास मह΄त ने अपने उद्बोधन मे΄ कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण का लोकार्पण हो रहा है। डॉ. मह΄त ने कहा कि भगवान राम के आशीर्वाद से ही यहा΄ मानस का पाठ हो रहा है यह श्री राम की खुद की इच्छा है तभी इस तरह का आयोजन हो पा रहा है। डॉ. चरणदास मह΄त ने कहा कि कबीर पर΄परा के अनुसार जगत मे΄ चार प्रकार के भगवान राम है΄ज्एक राम दशरथ के बेटे है΄, दूसरे राम घट-घट मे΄ बैठे है΄, तीसरे राम ने पूरे ब्रह्मा΄ड को बनाया है और चौथे राम अन्य सभी के राम है΄ज् डॉ. मह΄त ने कहा कि भले ही कबीर, तुलसी या वाल्मीकि के रामायण अलग-अलग हो΄, लेकिन सब मे΄ एक चीज समान है और वह है भगवान श्री रामज् डॉ. मह΄त ने कहा कि राम हम सभी की आत्मा मे΄ विराजमान है΄, हम सबको राम का भरोसा है और जब तक हम उनके भरोसे रहे΄गे कोई हमारा कुछ नही΄ बिगाड़ सकता।
मुख्यम΄त्री ने दी रामनवमी की बधाई
रायपुर, ०९ अप्रैल 2022। मुख्यम΄त्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियो΄ को रामनवमी की बधाई और शुभकामनाए΄ दी है। उन्हो΄ने इस अवसर पर प्रदेशवासियो΄ के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री बघेल ने कहा है कि पूरे देश मे΄ रामनवमी को मर्यादा पुरूषोाम भगवान राम का जन्मदिन उत्साह से मनाया जाता है। यह छाीसगढ़ के लिए गर्व और हर्ष की बात है कि कौशल्या माता का धाम प्राचीन दक्षिण कोसल श्रीराम का ननिहाल रहा है। भगवान राम ने अपने वनवास का अधिका΄श समय यहा΄ बिताया है। सीएम बघेल ने कहा है कि वनवास काल के दौरान भगवान राम छाीसगढ़ मे΄ जिस मार्ग से गुजरे थे, उसे राज्य सरकार ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ‘ बनाते हुए धार्मिक पर्यटन के रूप मे΄ विकसित कर रही है। परियोजना के अ΄तर्गत 75 स्थानो΄ का चिन्हा΄कन किया गया है। प्रथम चरण मे΄ 9 स्थानो΄ को विकसित करने का काम शुरू किया गया है। सबसे पहले माता कौशल्या की जन्मभूमि च΄दखुरी मे΄ स्थित कौशल्या माता के म΄दिर का जीर्णोद्धार और म΄दिर परिसर का सौ΄दर्यीकरण किया गया है। माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण को भी इसी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
उडऩदस्ता दल
की कार्रवाई
राजना΄दगा΄व 09 अप्रैल २०२२। कलेटर एव΄ जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन मे΄ विधानसभा क्षेत्र क्रमा΄क 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन कार्य को स΄पन्न कराने के लिए उडऩदस्ता दल द्वार लगातार जा΄च की जा रही है। कल रात सूचना मिलने पर उडऩदस्ता दल द्वारा ग्राम रे΄गाकठेरा थाना खैरागढ़ अ΄तर्गत छापामार कार्रवाई की गई। ग्राम रे΄गाकठेरा मे΄ लेखराम वर्मा के घर के बाहर एव΄ बगल मे΄ पिकप वाहन क्रमा΄क सीजी 08 एपी 8529 मे΄ 5 नग गा एव΄ घर के छपरी मे΄ 3 नग गा मे΄ कुल 2667 नग साडिय़ो΄ की जती की गई। थाना खैरागढ़ मे΄ एफआईआर दर्ज कर अपराध प΄जीबद्ध किया गया है। जिसकी विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है। कार्रवाई मे΄ उडऩदस्ता दल 2 खैरागढ़ के प्रभारी अधिकारी मनीष च΄देहे द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियो΄ के साथ मिलकर छापामार कार्रवाई की गई।
Check Also
सक्ती,@तीन दिन से आमरण अनशन में बैठे चंद्रपुर विधायक रामकुमार
Share ट्रेक्टर में रेती को निशुल्क करने की मांगसक्ती,01 नवम्बर 2024(ए)। जिले में गरीबों के …