बैकुण्ठपुर@थाना प्रभारी जो नहीं कर सके वह रेलवे सुरक्षा बल ने कर दिखाया

Share

  • अपराध गुप्त शाखा अनूपपुर व आरपीएफ पोस्ट अम्बिकापुर की जॉइंट कार्यवाही में तीन आरोपी गिफ्तार।
  • दो अलग अलग मामले एक मिनी ट्रक सहित तीन आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने धर दबोचा।
  • मामला कटोरा रेलवे साइडिंग मे कोयला लोड हो रही मिनी ट्रक जब्ती का।
  • पटना क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार व्यापक रूप से चलता है।
  • पुलिस थाना पटना खानापूर्ति के लिए कार्यवाही कर ठोंक लेती है अपनी ही पीठ।
  • चलती रेलवे की मालगाड़िडय़ों व जंगलों से अवैध कोयले की होती है तस्करी।
  • स्थानीय पुलिस से कोयला माफियाओं की रहती है सांठगांठ।


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 09 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)।कोरिया जिले के सबसे होनहार थाना प्रभारी जो काम नहीं कर सके वह रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने कर दिखाया। रेल्वे सुरक्षा बल की बिलासपुर सहित अम्बिकापुर की टीम ने पटना कटोरा रेल्वे साइडिंग से मिनी ट्रक में कोयला लोड होने के दौरान मिनी ट्रक सहित एक कोल माफिया को धर दबोचने में कामयाबी हाशिल कर ली और उसे पकड़कर रेल्वे थाना अम्बिकापुर ले गई। वैसे कोयले के अवैध करोबार की खबर को रेल्वे की मालगाड़ियों से उतारते हुए कोयले की तस्वीर के साथ घटती घटना ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद ही ऐसी कार्यवाही हुई ऐसा माना जा रहा है।
आरपीएफ थाना के पोस्ट प्रभारी समीर खलखो ने बताया कि आईजी साहब के सुपर विजन व डीएसपी साहब के निर्देश पर कार्यवाही किया गया है लंबे समय से कोयला चोरी की शिकायतें के साथ न्यूज़ आ रही थी जिस पर आरपीएफ की 8 टीम बनाया गया था गुरुवार का सुबह 5 बजे कटोरा स्टेशन पर कोयला चोरी करने की जानकारी मिलने पर जब वहां पहुंचे तो कुछ लोग मिनी ट्रक में कोयला लोड कर रहे थे जिसमें से कुछ फरार हो गए एक आरोपी हाथ लगा वही एक दुसरे मामले में दो आरोपी कोयला चोरी करते पकड़े गए, यह अपराध गुप्ता शाखा अनूपपुर व आरपीएफ पोस्ट अंबिकापुर की जॉइंट की कार्यवाही हुई थी, पकड़े गए कोल माफिया पर रेल्वे पुलिस ने रेल्वे संपत्ति अवैध अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। इस अधिनियम के तहत कार्यवाही वैसी तो नहीं कि गई जिस तरह की कार्यवाही की जानी थी लेकिन रेल्वे सुरक्षा बल ने कोल माफिया सरगना को गिरफ्तार कर या साबित कर दिया कि उनके पास कार्यवाही को लेकर किसी गुंजाइश का जुगाड़ नहीं हो सकता। 1 दिन में 2 मामले सामने आए थे एक मामले में एक आरोपी एक बाइक व एक मिनी ट्रक वही दूसरे मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बिलासपुर न्यायालय भेजा गया है।
रेलवे क्षेत्र सहित चलती मालगाड़िडय़ों से प्रतिदिन होती है कोयले की चोरी
पटना स्थित कटोरा रेल्वे साइडिंग सहित चलती मालगाड़ी से प्रतिदिन कोयले की तस्करी व चोरी की जाती है। सभी कुछ स्थानीय पुलिस की अभिरक्षा में होता है ऐसा कहना गलत भी नहीं होगा। रेल्वे साइडिंग में तो बाकायदा मिनी ट्रकों को साइडिंग के भीतर ले जाकर उसमे कोयला भरकर कोल माफियाओं द्वारा ले जाया जाता है और कभी कभी मालगाड़ियों के बगल में ही मिनी ट्रकों को खड़ी करके कोयला मिनी ट्रकों में भर लिया जाता है। रेल्वे क्षेत्र रेल्वे की मालगाड़ियों सहित जंगलों से भी अवैध कोयले का उत्खनन कोल माफियाओं द्वारा किया जाता है और उन्हें ट्रकों में भरकर स्थानीय ईंट भ_ों सहित बाहर प्रदेशों में बेचा जाता है।कोयला सभी जगहों से एक जगह जुटाया जाता है और जहां से ट्रकों में जेसीबी से लोड किया जाता है।
कोयला खदानें सौंप देनी चाहिए कोल माफियाओं को
वहीं पूरे मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि कोयला तस्करी में स्थानीय पुलिस एसईसीएल की जिस तरह की भूमिका है उससे अच्छा है कोयला खदानों को ही कोल माफियाओं को सौंप दिया जाना चाहिए जिससे चोरी का भय ही समाप्त हो जाये।
स्थानीय पुलिस से रहती है कोल माफियाओं की सांठगांठ
कोल माफियाओं की स्थानीय पुलिस से सांठगांठ रहती है। स्थानीय पुलिस को बाकायदा पता होता है कि यह कारोबार चल रहा है और कौन कौन कर रहा है लेकिन तनिक लालच में वह आंखे मूंदे बैठे रहते हैं।
रात में मौत की रफ्तार से कोयला परिवहन करती हैं कोल माफियाओं की मिनी ट्रकें
रात भर कोल माफियाओं द्वारा पटना क्षेत्र से कोयला तस्करी की जाती है।रेल्वे साइडिंग, मालगाड़ियों से उतरने वाले कोयलों सहित जंगलों से निकलने वाले और एसईसीएल की ट्रकों से जगह जगह उतरने वाले कोयले को रात भर कोल माफियाओं द्वारा अपनी मिनी ट्रकों में ढोया जाता है और या ट्रकें मौत की रफ्तार से चलती हैं और किसी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करती हैं।
रेलवे सुरक्षा बल की कार्यवाही से कोल माफियाओं में भय हुआ व्याप्त
जिस तरह कोल माफिया पर रेल्वे सुरक्षा बल ने कार्यवाही की है उसके बाद से ही कोल माफियाओं में आतंक व्याप्त हो चुका है और सभी फिलहाल काम की रफ्तार कम किये हुए हैं।
अभी भी जारी है अवैध कोयले का व्यापार
अवैध कोयले का व्यापार ऐसा नहीं है कि कार्यवाही के बाद बंद हो गया है। कारोबार जारी है वहीं अब कोल माफियाओं का कहना है कि रेल्वे सुरक्षा बल से भी सेटिंग हो ही जाएगी।


कटोरा रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में कार्यवाही की गई है एक आरोपी कोयले की मिनी ट्रक और एक बुलेट मौके से बरामद हुई है, रेल्वे संपत्ति अवैध अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, ट्रक मालिक पर भी कार्यवाही होगी लेकिन वाहन राजसात की स्थिति नहीं है।
समीर खलखो थाना प्रभारी आरपीएफ अम्बिकापुर


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply