सूरजपुर@11 से 13 अप्रैल जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे,चिकित्सा सेवा होगी बाधित

Share

सूरजपुर, 08 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा प्रदेश के समस्त कर्मचारी 26 सूत्रीय लंबित मांगों को पूरा कराने जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष श्री इंद्रसेन विश्वकर्मा जी ने बताया कि प्रांतीय आवाहन पर स्वास्थ्य कर्मचारी के प्रमुख मांग जिसमें 17त्न महंगाई भत्ता ,सातवें वेतन के आधार पर गृह भाड़ा, शासन स्तर पर लंबित सभी कैडरों के वेतनमान संबंधी प्रस्ताव को लागू कराने, स्टाफ नर्सों का पदनाम परिवर्तन, ड्रेसरो का समयमान वेतन, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, जीवनदीप समिति कर्मचारियों का कलेक्टर दर पर मानदेय , व नियमितकरण , समस्त कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान, एकल पदों पर पदोन्नत चैनल , 24 घंटा सेवा देने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को 13 माह का वेतन संविदा कर्मचारियों को प्रतिवर्ष 10त्न की बढ़ोतरी ॥ङ्खष्ट में कार्यरत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को नियमित करने एवं विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अवकाश आवेदन दे दिया है।
इस संबंध में जिले के प्रमुख संघ पदाधिकारी श्री आर पी रजवाड़े , सबीना मंसूरी, नरेंद्र ठाकुर , अयोध्या राजवाड़े, विद्याचरण पटेल, मुकेश राजवाड़े, मनीष शर्मा, रॉबर्ट लकड़ा, सुरेंद्र सिंह सोरी , मारुति नंदन, दिलाशरी लकड़ा , एवं अन्य सभी कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय एवं उपस्थित अधिकारी कार्यालय का भ्रमण कर सभी को आंदोलन को सफल बनाने का अपील किया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने इंद्रसेन विश्वकर्मा
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री ओपी शर्मा जी ने संघ अधिसूचना जारी कर जिला शाखा सूरजपुर के पुणे जिला अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिला सचिव श्री इंद्रसेन विश्वकर्मा जी को मनोनीत किया है


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply