अम्बिकापुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। आज के समय को देखते हुए राष्ट्रीय इप्टा द्वारा सद्भावना यात्रा निकाली जा रही है। जो छत्तीसगढ़ के भिलाई से प्रारंभ होकर रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर होते हुए झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश से होते हुए मध्यप्रदेश में जाकर समाप्त होगी। इस यात्रा का नाम है ढाई आखर प्रेम का’ जिसका मूल उद्देश्य है प्रेम, संबंध व जागृति। इस यात्रा में इप्टा के कलाकार गीत, संगीत तथा नुक्कड़ नाटक द्वारा जनता के बीच कला के माध्यम से अपनी बात कहेंगे। यह यात्रा कई शहरों और ग्रामीण अंचलों में कार्यक्रम करते हुए मई माह में मध्यप्रदेश में समाप्त होगी। अंबिकापुर में यह जत्था 12 अप्रैल की शाम को पहुंचेगा। स्थानीय इप्टा और बाहर से आए जत्था के कलाकार गीत संगीत और नाटक के माध्यम से जनता के बीच अपने उद्देश्यों का आगाज करेंगे। कार्यक्रम स्थल खुले में स्टेडियम की दीवार के बाहर माई अंबिकापुर के लाइटिंग बोर्ड के पास सायं कार्यक्रम 6 बजे से प्रारंभ होगा। इप्टा अंबिकापुर के अध्यक्ष अंजनी पांडेए और सचिव संदीप सिन्हा ने लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …