अम्बिकापुर@मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए स्त्री व फार्मेकोलोजी विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

Share

अम्बिकापुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए एनएमसी की टीम की आने का सिलसिला जारी है। 15 विषयों में एमडी, एमएस खोलने के लिए 48 सीटों पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु अभिमत एवं अनुशंसा प्रस्ताव भी मिल गया है। मान्यता के लिए एनएमसी की टीम निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को स्त्री व फार्मेकोलोजी विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर वापस चली गई है। इससे पूर्व एनएमसी की टीम ने माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री व कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग का निरीक्षण कर जा चुकी है।
गौरतलब है कि 15 विषयों में एमडी, एमएस खोलने के लिए 48 सीटों पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु अभिमत एवं अनुशंसा प्रस्ताव भी मिल गया है और अभिमत एवं अनुशंसा प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रत्येक विषय के हिसाब से दो लाख 36 हजार रुपए की राशि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर द्वारा एनएमसी को भेजी गई थी। इसी प्रक्रिया के तहत मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को जानने के लिए एनएमसी का निरीक्षण शुरू हो गया है। हर विषयों के लिए अलग-अलग टीम निरीक्षण कर रही है। शुक्रवार को स्त्री व फार्मेकोलोजी विभाग की टीम ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर वापस चली गई है। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, एमएस डॉक्टर लखन सिंह सहित सभी विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे। वहीं इससे पूर्व एनएमसी की टीम ने माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री व कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग का निरीक्षण कर जा चुकी है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply