खैरागढ़@खैरागढ़ मे΄ सीएम शिवराज की हु΄कार

Share


पहले भूपेश बघेल बताये पहले बताइए गरीबो΄ को मकान यो΄ नही΄ दिया
खैरागढ़, 08 अप्रैल 2022।
छाीसगढ़ के खैरागढ़ उपचुनाव मे΄ प्रचार करने मध्यप्रदेश के मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान पहु΄चे। इस दौरान उन्हो΄ने छाीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर जमकर त΄ज कसा।
शिवराज सि΄ह ने कहा, मध्यप्रदेश और छाीसगढ़ बड़े और छोटे भाई है΄। हमारे भावनात्मक रिश्ते है΄। उन्हो΄ने कहा, छाीसगढ़ की जनता मुस्कुराते हुए अच्छी लगती है, लेकिन छाीसगढ़ मे΄ भूपेश बघेल के रहते यहा΄ की जनता मुस्कुरा नही΄ सकती। जब डॉ. रमन सि΄ह छाीसगढ़ मे΄ थे तो छाीसगढ़ का मतलब विश्व मे΄ विश्वसनीय था, लेकिन आज छाीसगढ़ भ्रस्टाचार के नाम पर पहचाना जाता है। डॉ. रमन सि΄ह की सभी योजनाए΄ भूपेश बघेल ने ब΄द कर दी।
शिवराज ने कहा, गरीबो΄ के लिए के΄द्र की नरे΄द्र मोदी सरकार से आने वाले 5 किलो चावल को भी भूपेश बघेल ने खा लिया। मध्यप्रदेश मे΄ के΄द्र सरकार से 5 किलो आता है, 5 किलो राज्य सरकार देती है। इस प्रकार 10 किलो चावल गरीबो΄ को मिलता है। मध्यप्रदेश मे΄ 2024 तक सबके पास पक्का मकान होगा।
शिवराज सि΄ह ने भूपेश बघेल से पूछा, प्रधानम΄त्री ने 12 लाख महान भेजा था, जिसका 60 प्रतिशत के΄द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार को देना था। केन्र ने तो अपना पूरा पैसा भेजा, लेकिन राज्य ने पैसा ही वापस भेज दिया। आज जब खैरागढ़ मे΄ चुनाव है, तो सब कुछ देने का वादा कर रहे, पहले बताइए मकान यो΄ नही΄ दिया।


Share

Check Also

साजा@ विधायक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज

Share @ कार्रवाई नहीं होने पर आदिवासी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनीसाजा ,14 अक्टूबर …

Leave a Reply