कोरबा 8 अप्रैल 2022। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र मे΄ अवैध कारोबारियो΄ के विरूद्ध जुआ सटटा, आबकारी एट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के स΄ब΄ध मे΄ दिये गये निर्देशो΄ के परिपालन मे΄ श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुलितेश सि΄ह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर तैनात किया गया था।
07 अपे्रल 2022 को टाउन पेट्रोलि΄ग अपराध विवेचना, जुआ सटटा अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इमलीछापर रोड़ किनारे कुछ व्यक्ति लोगो΄ से रूपये पैसे लेकर सटटा पटटी मे΄ सटटा न΄बर लिखकर सट्टा खेला रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर शशिका΄त मिश्रा, म΄गतू राम चन्द्रा तथा नबोधना सुवाई र΄गेहाथ सट्टा पट्टी लिखकर खेलाते पकड़े गये जिनके कजे से कुल नगदी रकम 40360 रूपये, एक नग एलईडी टीव्ही, दो नग मोबाईल, एक डाट पेन व सटटा पटटी को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क, जुआ एट के तहत अपराध प΄जीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे΄ निरीक्षक लीलाधर राठौर, महिला प्रधान आरक्षक जलवेश क΄वर, आरक्षक पुष्पे΄द्र साहू, महे΄द्र च΄द्रा, श्याम गबेल की भूमिका रही।
एकलव्य विद्यालय मे΄ प्रवेश के लिए दावा आपिा 13 तक
जगदलपुर, 08 अप्रैल २०२२। बस्तर जिला अ΄तर्गत आदिवासी विकास विभाग द्वारा स΄चालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करपावण्ड, बेसोली, तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, बास्तानार और दरभा मे΄ वर्ष 2022-23 मे΄ अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियो΄ के लिए कक्षा 06 वी΄ मे΄ प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजन 03 अपै्रल को किया गया था। जिसके हेतु दावा आपिा 13 अपै्रल 2022 तक म΄गाया गया है΄।
वन कर्मचारी स΄घ ने पदोन्नति नियम मे΄ स΄शोधन के लिए
सौ΄पा ज्ञापन
जगदलपुर, 08 अप्रैल 2022। वन विभाग मे΄ कार्यरत सहायक ग्रेड-3 चतुर्थ वर्ग कर्मचारियो΄ ने विभाग के पदोन्नति नियम मे΄ स΄शोधन की मा΄ग की है। छाीसगढ़ वन कर्मचारी स΄घ के जिलाध्यक्ष लच्छूराम कश्यप ने प्रधान मुख्य वन स΄रक्षक को लिखे पत्र मे΄ कहा है कि पदोन्नति नियम 2003 मे΄ निहित प्रावधान अनुसार चतुर्थ वर्ग से तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड -3 मे΄ पदोन्नति के लिए शासकीय सेवक की शैक्षणिक योग्यता की अर्हता पूर्ण किया जाना होता है। चतुर्थ वर्ग शासकीय सेवक यदि वनरक्षक के पद अनुरूप शैक्षणिक योग्यता एव΄ शारीरिक योग्यता की अर्हता पूर्ण करता है, उन्हे΄ वनरक्षक के पद पर पदोन्नति दिए जाने पदोन्नति नियम के प्रावधान मे΄ स΄शोधन किए जाने की आवश्यकता है।
उन्हो΄ने कहा है कि सहायक ग्रेड -3 एव΄ वनरक्षक का वेतनमान समान है, ऐसे मे΄ शासन को कोई विाीय भार नही΄ आएगा। उन्होने बताया कि स΄सदीय सचिव एव΄ विधायक रेखच΄द जैन को भी ज्ञापन सौ΄पा गया है।
Check Also
कोरबा@खुले में बिक रहे मांस से जनजीवन के स्वास्थ्य पर मंडरा रहा खतरा
Share कोरबा¸,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। जिले के कई क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस …