अम्बिकापुर,08अप्रैल 2022.(घटती-घटना)। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खैरबार में पिछले कई सालों से पुलिया टूटी हुई है। वहीं इस पुलिया से गुजरने वाले राहगिरों को हमेशा खतरा बना रहता है। टूटी हुई पुलिया के कारण दुर्घटना में मौत भी हुई है। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों की आंखें नहीं खुल रही है।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत खैरबार से होते हुए मनजिंदर पारा जाने वाले मार्ग में बनी पुलिया बीते कई सालों से टूटी हुई है। कई बार ग्रामीण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिया बनाने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण पुलिया निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस पुलिया से गुजरने वाले लोगों को हमेशा खतरा बना रहता है। इसके बावजूद भी इन ग्रामीणों को सूनने वाला कोई नहीं है। बारिश के दिनों में पुलिया ओवर फ्लो हो जाता है। इससे आवागमन भी बाधित हो जाता है। लोगों को अंबिकापुर शहर आने के लिए 5-6 किमी दूर का सफर करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुलिया का निर्माण 7 वर्ष पूर्व कराया गया था। पुलिया काफी छोटी होने और बांकी डेम का ओवर फ्लो पानी इस पुलिया से होकर गुुजरता है। पानी के दबाव नहीं सह पाने के कारण पुलिया टूट कर बीच से धंसक चुकी है। टूटी हुई पुलिया से हमेशा लोगों का आना जाना लगा हुआ रहता है। टूटी हुई पुलिया के कारण कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है। बरसात के दिनों में इस पुलिया से गुजरने पर और खतरा बढ़ जाता है जिससे कारण घूम कर इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को दूसरे रास्ते जाना पड़ता है। सरपंच का कहना है पुलिया बनाने की मांग की गई है।
