बैकुंठपुर 07 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। संभागीय अनुज्ञापन समिति के सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की जाने वाली तारमिस्त्री परीक्षा समिति विद्युत निरीक्षकालय के अंतर्गत संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत रायगढ़ के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2022 के माह जुलाई में आयोजित की जावेगी। उन्होने बताया कि जिले के आवेदनकर्ता परीक्षा हेतु निधारित आवेदन पत्र कार्यालीन अवधि में कार्यालय कार्यपालन अभियंता एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन रायगढ़ संभाग, रायगढ़ दुर्गा चौक उत्तर चक्रधरनगर रायगढ़ से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र डाक द्वारा या सीधे कार्यालय में दिनांक 30 अप्रैल 2022 तक जमा किया जा सकता है।
Check Also
@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व
Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …