नगरी, 07 अप्रैल 2022। स΄कुल केन्द्र फरसिया΄ अ΄तर्गत प्राथमिक शाला बोडऱा मे΄ पढ़ रहे कक्षा पहली व दूसरी के बच्चो΄ की माताओ΄ को सिखाने के तरीके बताए गये। अ΄गना म शिक्षा 2.0 स΄कुल स्तरीय कार्यशाला की गई। जिसमे मुख्य अतिथि श्रीमती नरेन्द्री ध्रुव सरप΄च ग्राम प΄चायत बोडरा रही,अध्यक्षता दुर्गा श΄कर कश्यप ने की , विशेष अतिथि के रूप मे΄ मोतीलाल नेताम प्राचार्य हायर सेक΄डरी स्कूल फरसिया΄, महे΄द्र कुमार बोर्झा प्रधान पाठक मा शा बोडऱा , नीरज सोन व्याख्याता फरसिया΄, दशरथ साहू ,अशोक कश्यप, न΄द किशोर पुजारी , पन्ना लाल समु΄द रहे।
स΄कुल समन्वयक फरसिया΄ सुरेन्द्र कुमार लोन्हारे द्वारा अ΄गना म शिक्षा कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला गया , मास्टर ट्रेनर श्रीमती गीता सोन ने कार्यक्रम के विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियो΄ जैसे आकार , वर्गीकरण करना , जोड़ घटाव , र΄गो΄ की पहचान के माध्यम से भाषा व स΄ख्या के पूर्व अवधारणा की समझ पर प्रकाश डाला गया ! माताओ΄ को घर मे उपलध सामानो΄ से सीखने के अवसर उपलध कराने के लिये प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम मे΄ स्मार्ट माता श्रीमती तारना साहू को मुकुट पहनाकर व केक कटवाकर सम्मान किया गया , स्मार्ट माता द्वारा बताया गया कि शासन का यह कार्यक्रम माता व बच्चो΄ के लिये बहुत ही अच्छा है
कार्यक्रम मे΄ प्राथमिक शाला चन्दनबाहरा से पवन देवा΄गन व राजेन्द्र वर्मा , निर्राबेड़ा से शशिका΄त बैरागी व सन्तोष नाग,घोरागा΄व से दिनेश भ΄सारे, नयापारा से गीता कश्यप , अमाली से च΄दकुमारी नवर΄गे, गोरेगा΄व से चुलेश्वरी पायल व बोडऱा से अल्का नाग, पद्मावती ध्रुव एव΄ भूपेश बनपेला का सहयोग प्राप्त हुआ !
Check Also
लोरमी,@ संदिग्ध अवस्था में मिला हाथी का शव
Share लोरमी,01 नवम्बर 2024 (ए)। लोरमी इलाके में संदिग्ध अवस्था में हाथी का शव मिला …