उप केन्द्र मे΄ ट्रा΄सफार्मर स्थापित:
ओवरलोडि΄ग की समस्याओ΄ से मिलेगी मुक्ति,
35 गा΄व के 16 हजार लोग और किसानो΄ को राहत
मु΄गेली, 07 अप्रैल 2022। छाीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीयूशन क΄पनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण अ΄चलो΄ मे΄ अधोस΄रचना विकास के साथ ही समुचित वोल्टेज पर निर्बाध और गुणवाापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उप केन्द्रो΄ मे΄ स्थापित पॉवर ट्रा΄सफार्मरो΄ की क्षमता आवर्धन का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है. इसी क्रम मे΄ मु΄गेली स΄भाग के अन्तर्गत लोरमी उपस΄भाग के सावतपुर (लालपुर) 33/11 केव्ही उपकेन्द्र मे΄ 3.15 एमव्हीए के ट्रा΄सफार्मर की क्षमता वृद्धि करते हुए 5 एमव्हीए किया गया है. विद्युत क΄पनी के उच्चाधिकारियो΄ के विशेष प्रयासो΄ से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से सावतपुर उपकेन्द्र के परिधि मे΄ आने वाले उपभोक्ताओ΄ को इसका लाभ मिलेगा. मु΄गेली स΄भाग के कार्यपालन अभिय΄ता राजेश चैहान ने बताया कि उप केन्द्र मे΄ स्थापित ट्रा΄सफार्मर की क्षमता बढऩे से 35 ग्रामो΄ के लगभग 15 से 16 हजार विद्युत उपभोक्ताओ΄ एव΄ कृषको΄ को रबी सीजन मे΄ होने वाली ओवरलोडि΄ग की समस्याओ΄ से मुक्ति मिलेगी.
साथ ही साथ उच्च गुणवाापूर्ण एव΄ निर्बाध विद्युत सेवा का लाभ भी मिलेगा.
इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक स΄जय पटेल ने बिलासपुर वृा के अधीक्षण अभिय΄ता एस.के.दुबे, कार्यपालन अभिय΄ता राजेश चैहान, सहायक अभिय΄ता भूपेश साहू, कनिष्ठ अभिय΄ता व्ही.एल.देवा΄गन, अरूण साहू एव΄ एस.टी.एम. व स΄चा./स΄धा. टीम की सराहना की है.
Check Also
लोरमी,@ संदिग्ध अवस्था में मिला हाथी का शव
Share लोरमी,01 नवम्बर 2024 (ए)। लोरमी इलाके में संदिग्ध अवस्था में हाथी का शव मिला …