अम्बिकापुर, 07 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी सरगुजा द्वारा स्कूलों में पेंटिंग, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 से अधिक संस्थाओं में 4000 से अधिक बच्चों ने इस अवसर पर हिस्सा लिया और 2022 में दिवस की थीम, जैसा पर्यावरण, वैसा स्वास्थ्य पर अलग-अलग तरीके से अपने मन मस्तिष्क में चल रहे विचारों को कूचे के माध्यम से पेपर पर उकेरा। यह पूरी प्रतियोगिता 2 वर्गों में विभाजित थी, जिसमें कक्षा 1 से 5वीं तक एवं दूसरे वर्ग में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने कोविड के दौर में समाज एवं देश की स्थिति, कोविड टीकाकरण के उत्साह, चिकित्सकों के समर्पण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति सहित अलग-अलग विषयों को अपनी पेंटिंग एवं रंगोली के माध्यम से उकेंरा। रेडक्रॉस सोसायटी के सभापति आदित्येश्वर शरण सिंह देव एवं उप सभापति डॉ पुष्पा सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में युवाओं की अलग-अलग टीम ने शहर के विभिन्न स्कूलों के साथ सामंजस्य बनाते हुए इस पूरे कार्य को 7 अप्रैल विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सम्पन्न कराया। इस दौरान सर्वाधिक कार्मेल कान्वेंट स्कूल से 1507 बच्चों ने, मोंटफोर्ट से 729, मल्टी परपज स्कूल से 161, सेंट्रल स्कूल से 177, ओरियन्टल पब्लिक स्कूल से 127, डीपीएस स्कूल से 103, यूनिक कान्वेंट स्कूल से 72, शासकीय कन्या स्कूल से 48, पुलिस लाईन से 13, जन शिक्षण संस्थान सरगुजा से 54 बच्चों ने सहित लक्ष्य जूनियर स्कूल, केदारपुर स्कूल, प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल परसोढ़ी, दशमेश स्कूल,सन राईज स्कूल, मणिपुर स्कूल, प्रायमरी स्कूल जगदीशपुर के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान सभी स्कूलों में हिस्सा लिए बच्चों को विद्यालय स्तर पर दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा। साथ ही सम्पूर्ण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सहित 10 सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। इस दौरान पूरी प्रतियोगिता रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य डॉ अर्पण सिंह के नेतृत्व में हुई जिसमें युवाओं की टीम ने अलग-अलग स्कूलों में प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान प्रतियोगिता में वॉलिंटियर्स के रूप में प्रभात रंजन सिन्हा, रजनीश सिंह, अमित तिवारी राजा, निक्की खान, कमल कांत सेन, सौरव फिलिप, शुभम जायसवाल, स्वर्णिम शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, प्रज्ञा कुमार गुप्ता निक, आयुष पासवान, तरुण रवि, यवनित सिंह, आतिफ रज़ा, नीतीश चौरसिया, अंशु, नवनीत सिंह, शिवांशु गुप्ता, विकास केसरी, अरविंद गुप्ता, शंकर लाल, राहुल सोनी, काजू खान, कलीम अंसारी, राजन खान सहित काफी संख्या में वालिंटियरों का सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानपाठकों, शिक्षकों एवं प्रबन्धन का पूरा सहयोग मिला।
मणिपुर स्कूल में हुआ आई चेकअप कैम्प का आयोजन
डॉ अमीन फिरदौसी के नेतृत्व में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल मणिपुर में आई कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक बच्चों का आई चेकअप किया गया।
