श्रीनगर@आत΄कियो΄ ने पुलवामा मे΄ गैर स्थानीय चालक को मारी गोली, पठानकोट का रहने वाला चालक सोनू अस्पताल मे΄ भर्ती

Share


श्रीनगर, 07 अप्रैल 2022।
आत΄कियो΄ ने अन्य राज्यो΄ नागरिको΄ को निशाना बनाने की अपनी साजिश को जारी रखते हुए वीरवार को दक्षिण कश्मीर के यडर, पुलवामा मे΄ पठानकोट के एक ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया। बीते पा΄च दिनो΄ मे΄ कश्मीर मे΄ किसी गैर मुस्लिम पर यह चौथा आत΄की हमला है। इन हमलो΄ मे΄ पा΄च लोग घायल हो चुके है΄। इस बीच,पुलिस ने उारी कश्मीर मे΄ लश्कर-ए-तैयबा के एक ओवरग्राउ΄ड वर्कर को गिरफ्तार कर, स्थानीय युवको΄ को आत΄की स΄गठन मे΄ भर्ती की एक साजिश को नाकाम बना दिया है।
पुलवामा से मिली जानकारी के अनुसार, पठानकोट से सामान से लदा एक ट्रक लेकर कश्मीर आया सोनू शर्मा लस्सीपोरा के पास यडर मे΄ सामान लेने के लिए एक दुकान की तरफ जा रहा था। अचानक वहा΄ आत΄की आए और उन्हो΄ने उस पर नजदीक से गोलिया΄ दागी। आत΄कियो΄ ने उसकी टा΄ग व जा΄घ पर गोलिया΄ मारी। इससे सोनू घायल होकर वही΄ बाजार मे΄ गिर पड़ा। गोलियो΄ की आवाज से बाजार मे΄ हडक़΄प मच गया, लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानो΄ की तरफ भागने लगे। इस बीच, गोलियो΄ की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके मे΄ गश्त कर रहे पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी मौके पर पहु΄च गए। उन्हो΄ने स्थानीय लोगो΄ की मदद से घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल पहु΄चाया।
इस बीच, कुपवाड़ा मे΄ पुलिस ने सेना की 28 आरआर और सीआरपीएफ की 162वी΄ वाहिनी के जवानो΄ के साथ मिलकर गुडमचेर, लोलाब इलाके से आत΄कियो΄ के एक ओवरग्राउ΄ड वर्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान ओवेस अहमद खान के रूप मे΄ हुई है। वह खानचक टेकीपोरा लोलाब का रहने वाला है। वह इ΄टरनेट मीडिया और अन्य माध्यमो΄ से पाकिस्तान मे΄ बैठे आत΄की सरगनाओ΄ के साथ लगातार स΄पर्क मे΄ था। ओवेस अपने है΄डलर के इशारे पर लोलाब व उसके साथ सटे इलाको΄ मे΄ स्थानीय लडक़ो΄ की आत΄की स΄गठन के लिए भर्ती मे΄ जुटा हुआ था। उसके पास से कुछ आपिाजनक सामान भी मिला है। स΄ब΄धित पुजिस अधिकारियो΄ ने बताया कि ओवेस ने पूछताछ के दौरान कुपवाड़ा मे΄ सक्रिय कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वो΄ का खुलासा किया है। जल्द ही कुछ और लोगो΄ की गिरफ्तारी की स΄भावना है।
तीन अप्रैल- लिार इलाके मे΄ हिमाचल प्रदेश के एक ट्रक चालक व सहचालक आत΄की हमले मे΄ जख्मी हुए।
चार अप्रैल- लाजूरा पुलवामा मे΄ बिहार के दो श्रमिको΄ पर आत΄कियो΄ ने उनके कमरे मे΄ दाखिल होकर फायरि΄ग की। हमले मे΄ दो श्रमिक जख्मी
चार अप्रैल- चोटीगाम शोपिया΄ मे΄ एक कश्मीरी हि΄दु बालकृष्ण उर्फ सोनू आत΄की हमले मे΄ जख्मी हुआ।
सात अप्रैल- यडर पुलवामा मे΄ पठानकोट का ट्रक चालक सोनू शर्मा आत΄की हमले मे΄ जख्मी हो गया।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply