5 हजार लोगों ने किया यातायात नियमों के पालन की प्रतिज्ञा
अम्बिकापुर, 07 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। वर्तमान समय प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में अनेक व्यक्तियों की मौत हो रही है और इसका दंड मृत व्यक्ति का पूरा परिवार झेलता है। इसलिए यदि हम किसी एक व्यक्ति को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हैं तो उसके जीवन के साथ अनेक जिंदगियों को बचाते है। यही हमारे मानव जीवन की सार्थकता है। उक्त विचार सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजित ‘‘ सड़क सुरक्षा अभियान’’ के समापन अवसर पर यातायात पुलिस कार्यस्थल, घड़ी चौक में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सुरक्षित सड़क यात्रा के लिये निकाले गये जागृति अभियान की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे आयोजनों की समाज में बहुत जरूरत है जो हमें और हमारे परिवार के जीवन को सुरक्षित करता है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र की संचालिका ब्रकु विद्या दीदी ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में मनुष्य बहुत चिंतित एवं तनावग्रस्त है इस कारण इससे मुक्त होने एवं क्षणिक आनंद के लिये नशे की प्रवृत्ति बहुत तेजी से बढ़ रही है, जो सड़क दुर्घटनाओं का मूल कारण है। आज सुरक्षित सड़क यात्रा के लिये यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के साथ- साथ एक ऐसी जीवन शैली की आवष्यकता है जो हमें नशे, चिंता एवं तनाव से मुक्त करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला एवं उप पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पैकरा ने भी संस्था द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा अभियान की सराहना करते हुये ऐसे आयोजनों के लिये ब्रह्माकुमारीज़ एवं ब्र.कु. विद्या दीदी को साधूवाद दिया। इसके पश्चात् अभियान में शामिल मोटर साइकल सवारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
चार दिनों तक आयोजित इस अभियान में ब्रकु विद्या दीदी के निर्देषन में ब्रकु रेखा बहन, ब्रकु अहिल्या बहन, ब्रकु पूजा बहन, ब्रकु ममता बहन, ब्रकु आशा, ब्रकु पार्वती बहन, एवं ब्रकु अन्नु बहन एवं संस्था से जुड़े 75 निर्व्यसनी मोटर साइकल सवारों द्वारा शहर के पीजी कॉलेज, केआर टेक्नीकल कॉलेज, जय महामाया पेट्रोल पंप, न्यू बस स्टैण्ड, टीव्हीएस शोरूम, अम्बिका पेट्रोल पंप, शिव फ्यूल्स पेट्रोल पंप, जावा शोरूम, रूद्र सर्विसिंग सेन्टर, आरटीओ ऑफिस, आनंद हीरो ऑटोमोबाइल्स, पुलिस लाइन, राधे मोहन पेट्रोलियम के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सुरक्षित सड़क यात्रा के लिये कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 200 किमी की यात्रा करते हुये शहर के पचास हजार से अधिक लोगों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी, 10 हजार लोगों को यातायात नियमावली एवं सुरक्षित सड़क यात्रा की प्रिंटेट पर्चे बाँटे गये एवं 5 हजार से अधिक लोगों ने यातायात के नियमों का पालन करने की प्रतिज्ञा की। शहर के लोगों द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ के इस आयोजन की सराहना करते हुये पूर्ण समर्थन एवं सहयोग प्रदान किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों का अनुरोध किया गया। ब्रकु विद्या दीदी ने बताया कि अभियान के अगले चरण में आगामी दिनों में सूरजपुर, बैकुण्ठपुर एवं बलरामपुर में सड़क सुरक्षा मोटर साइकल यात्रा का आयोजन किया जावेगा।