अम्बिकापुर@स्कूटी और बाइक से स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं पर यातायात विभाग ने की कार्रवाई

Share


शहर की यातायात व्यवस्था हेतु कुछ मार्गों को एकांगी मार्ग के रूप में किया गया घोषित

अम्बिकापुर, 07 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस के यातायात शाखा द्वारा शहर में सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित किए जाने हेतु तथा दुर्घटनाओं को कम किए जाने के उद्देश्य से होली क्रॉस स्कूल के नाबालिक छात्रों द्वारा दोपहिया वाहनों का उपयोग न किए जाने की समझाइश के बावजूद दोपहिया वाहनों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा था । दुपहिया वाहनों के नाबालिक छात्रों के उपयोग से, दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को यातायात पुलिस के द्वारा होली क्रॉस स्कूल से 70 दोपहिया वाहनों को जप्त किया गया एवं उनके परिजनों को बुलाकर उचित कार्यवाही करने के पश्चात समझाइश देकर छोड़ा गया है । सरगुजा द्वारा यह कार्रवाई समय-समय पर जारी रहेगी।
एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया है कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए कुछ मार्गों को प्रयोगात्मक रूप से एकांगी मार्ग भी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि गुदरी चौक से संगम चौक की ओर से होते हुए ब्रह्म मार्ग या देवी गंज मार्ग की ओर जाया जा सकेगा। जय स्तंभ चौक से या अग्रसेन चौक की ओर से आने वाले वाहन सदर रोड होते हुए थाना चौक की ओर आ सकेंगे थाना चौक से जा नहीं सकेंगे। पुराना बस स्टैंड या राम मंदिर की ओर से आने वाले वाहन ब्रह्म मंदिर तिराहा से सती पारा मार्ग से आ सकेंगे ब्रह्म मंदिर तिराहा से संगम चौक की ओर वाहन नहीं जा सकेगा ।बाकी व्यवस्थाएं पूर्ववत चलेंगी सुलभ जानकारी हेतु नक्शा भी दिया जा रहा है । एएसपी ने इस दौरान वाहन चालकों से तथा आम जनता से यह अपील किया है कि कृपया यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply