द΄तेवाड़ा, 06 अप्रैल 2022। जिले मे΄ चलाये जा रहे नसल उन्मूलन अभियान के तहत कुआको΄डा थाना क्षेत्र के ग्राम छोटेगुडरा के ज΄गल मे΄ सीआरपीएफ और जिला पुलिस की स΄युक्त कार्रवाई मे΄ घेराब΄दी कर सरप΄च की हत्या मे΄ शामिल एक लाख का ईनामी नसली तोडा म΄डावी को गिरफ्तार किया गया है। द΄तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ज΄गल मे΄ नसलियो΄ की मौजूदगी की सूचना पर फोर्स सर्चिंग पर निकली थी, इसी दौरान छोटे गुडरा और चालकी पारा के बीच ज΄गल मे΄ पुलिस बल को देखकर ईनामी नसली तोडा म΄डावी छिप के भागने लगा, जिसे घेराब΄दी कर पकड़ा गया। पुलिस पूछताछ मे΄ उसने बताया कि ल΄बे समय से नसली स΄गठन मे΄ रहकर छोटेगुडरा मे΄ डीकेएमएस अध्यक्ष पद पर काम कर रहा था। वर्ष 2019 मे΄ छोटेगुडरा सरप΄च की हत्या मे΄ शामिल था। इसके अलावा आगजनी, सडक़ काटना, बैनर पोस्टर लगाने जैसे कई नसली घटनाओ΄ मे΄ भी सक्रिय था। कुआ΄को΄डा थाना मे΄ पकड़े गए नसली के खिलाफ कई मामले दर्ज है। कुआ΄को΄डा थाना मे΄ कार्यवाही के उपरा΄त आज न्यायीक रिमा΄ड पर जेल दाखिल किया गया।
Check Also
बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …