रायपुर@12 किलो अवैध गा΄जे के साथ तस्कर गिरफ्तार

Share


रायपुर, 06 अप्रैल 2022।
रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो΄ एव΄ थाना प्रभारियो΄ को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियो΄ की पतासाजी कर कार्यवाही करने एव΄ इस पर प्रभावी रूप से अ΄कुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियो΄ एव΄ थाना प्रभारियो΄ द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलि΄ग व सूचना स΄कलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियो΄ के स΄ब΄ध मे΄ सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य मे΄ दिना΄क 06.04.22 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्रा΄तर्गत ट्रा΄सपोर्टऊ नगर भाठागा΄व स्थित बजर΄ग चौक के पास एक व्यक्ति गा΄जा बिक्री करने आने वाला है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल एव΄ नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी खमतराई अश्वनी राठौर को आरोपी को गा΄जा के साथ र΄गे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया।
जिस पर थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व मे΄ थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर आरोपी को पकडऩे हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति एक बोरी मे΄ कुछ सामान लेकर पहु΄चा तथा व्यक्ति का हुलिया व कपड़ा मुखबीर द्वारा बताये व्यक्ति के लिये व कपड़े से मिलान हो रहा था।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply