सुकमा@एक लाख के इनामी मिलिशया कमा΄डर ने किया आत्मसमर्पण

Share


सुकमा, 06 अप्रैल 2022।
जिले के भेजी थाना क्षेत्र अ΄तर्गत नवीन कैम्प कोलाईगुड़ा मे΄ एक लाख के इनामी मिलिशया कमा΄डर पोडिय़म सोमड़ा पिता पोडिय़म हु΄गा ने सीआरपीएफ पुलिस अधिकारियो΄ टूआईसी पामुला किशोर, नीरज कुमार सि΄ह, सूर्यकान्त सि΄ह, सार΄ग, उप कमाण्डे΄ट यतेन्द्र सि΄ह, सहायक कमाण्डे΄ट भानू शेखर, पवन कुमार, विक्रान्त सि΄ह, जन्मजय सि΄ह, देवेन्द्र ठाकुर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नसली मिलिशया कमा΄डर दक्षिण बस्तर डिवीजन अ΄तर्गत को΄टा एरिया कमेटी मे΄ सक्रिय था। भेजी थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नसली घटनाओ΄ मे΄ शामिल था।
लाईफलाईन एसप्रेस के माध्यम से 20 तक मिलेगी उपचार सुविधा
जगदलपुर, 06 अप्रैल २०२२। जिले मे΄ लाईफलाईन एसप्रेस के माध्यम से विभिन्न रोगो΄ से ग्रसित मरीजो΄ का उपचार प्रार΄भ कर दिया गया है। लाईफलाईन एसप्रेस के माध्यम से 20 अप्रैल तक जगदलपुर मे΄ उपचार की विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमे΄ आ΄ख, कान, हो΄ठ, तालू, अस्थि स΄ब΄धी रोग, द΄त स΄ब΄धी रोगो΄ की जा΄च व उपचार के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार सर्जरी भी की जाएगी। इसके साथ ही मु΄ह, स्तन तथा विभिन्न प्रकार के कै΄सर सहित विभिन्न अस΄चारी रोगो΄ की स्क्रीनि΄ग की जाएगी। आज जिला प΄चायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास ने जगदलपुर रेल्वे स्टेशन पहु΄चकर लाईफलाईन एसप्रेस मे΄ दी जा रही चिकित्सा सुविधाओ΄ का अवलोन किया। इस दौरान अनुविभागीय द΄डाधिकारी दिनेश नाग भी उपस्थित थे।
अवैध देसी शराब विक्रेता चढ़ा
पुलिस के हत्थे

कोरबा, 06 अप्रैल २०२२। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिला मे΄ अवैध रूप से शराब विक्रेताओ΄ एव΄ अवैध ध΄धे करने वालो΄ आईपीएल सट्टा खेलने वालो के ऊपर शिक΄जा कसने हेतु सर्व थाना/ चौकी प्रभारी गणो΄ को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन मे΄ थाना कोतवाली क्षेत्र मे΄ मुखबिर को सक्रिय किया गया है दिना΄क 04 अपै्रल 2022 को मुखबिर से सूचना मिला की मछली मार्केट इतवारी बाजार के पास अजय सोनी अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। इस स΄ब΄ध मे΄ वरिष्ठ अधिकारियो΄ को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी श्री रामे΄द्र सि΄ह के नेतृत्व मे΄ पुलिस टीम गठित कर इतवारी बाजार मछली मार्केट कोरबा मे΄ पुलिस टीम द्वारा रेड करने पर आरोपी अजय सोनी के कजे से एक सफेद प्लास्टिक की बोरी मे΄ देशी मदिरा प्लेन 180उस वाली शीशी 28 नग तथा देशी मदिरा मसाला 750उस वाली शीशी 1 नग एव΄ 180उस मसाला शीशी 7 नग कुल मात्रा 7050उस बिक्री रकम 250? कुल 07लीटर देशी शराब जुमला कीमती 3390 रुपए जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमा΄ड पर भेजा गया है । स΄पूर्ण कार्यवाही मे΄ थाना प्रभारी श्री रामे΄द्र सि΄ह के नेतृत्व मे΄ सहा उपनिरी साहूकार खा΄डेकर, आरक्षक 106 अजय यादव, आरक्षक 685 च΄द्रका΄त गुप्ता, आर 682 परमेश्वर सि΄ह की सराहनीय भूमिका रही।


Share

Check Also

बीजापुर@ बीजापुर में वनरक्षक भर्ती में अधिकारी उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

Share पत्रकारों को भी दी चुनौतीबीजापुर,17 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में वनरक्षक …

Leave a Reply