कोरबा,06 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। कलेक्टर रानू साहू के निर्देशानुसार लोगों के समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हर को जन चौपाल का आयोजन किया जाता है। आयो जित जन चौपाल में राशन संबंधी समस्याओं को लेकर प्रस्तुत हुए 4 नागरिकों के राशन कार्ड संबंधी समस्या का तत्काल समाधान किया गया। जन चौपाल में कलेक्टर श्रीमती साहू के निर्देश पर चार लोगों को नवीन राशन कार्ड जारी किया गया । राशन संबंधित समस्याओं को लेकर आए जिले के चार नागरिकों ने राशन कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर रानू साहू ने आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य अधिकारी को आवेदकों के राशन कार्ड बनाकर देने के निर्देश मौके पर ही दिए। कलेक्टर के निर्देश पर चार आवेदकों को जन चौपाल के समाप्त होने तक राशन कार्ड जारी कर दिया गया।नए राशन कार्ड के लिए जन चौपाल में आये इन आवेदकों में विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम तानाखार निवासी श्रीमती रमौतिन बाई, बल्गीखार निवासी श्रीमती भूमिका बाई कश्यप, बलगीखार की ही निवासी श्रीमती मधु कश्यप एवं विकास खंड कटघोरा के ग्राम मलगांव निवासी डीकेश कुमार साहू को उनकी पत्नी श्रीमती सेवती साहू के नाम से नवीन राशन कार्ड जारी किया गया है। इन नागरिकों में श्रीमती मधु कश्यप और श्रीमती भूमिका बाई कश्यप को दिव्यांग श्रेणी का राशन कार्ड जारी किया गया है। नवीन राशन कार्ड बन जाने से अब इन नए राशन कार्ड धारियों को शासकीय राशन दुकानों से खाद्यान्न सामग्री लेने में आसानी होगी।
