साईकिल योजना के तहत छात्राओं को विधायक विनय ने बांटी साईकिल
सपनों को साकार करना छात्राओं की जिम्मेदारी तो देश के भविष्य को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी डॉ. विनय
मनेंद्रगढ़ 06अप्रैल 2022(घटती घटना)। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कुल चिरमिरी में सरस्वती साईकिल योजना के तहत सोमवार को कक्षा 9वीं की छात्राओं को विधायक व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. विनय जायसवाल की उपस्थिति में साईकिल बांटा गया। साथ ही पुरे वर्ष अध्यन रथ छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिंह का वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थिति मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने उपस्थिति अभिभावकों और छात्र छात्राओं को अपने बचपन और शहर में शिक्षा ग्रहण करने की बातों को साझा किया और आये दिन अपने बच्चों के लिए एडमिशन के लिए परेशान शहर के अभिभावकों के दर्द को भी सभी के सामने रखी जिसको लेकर अपने विधायक बनने के बाद इस बड़ी समस्या को समाप्त करने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए आत्मानंद स्कुल को शहर में संचालन हेतु राज्य के मुखिया से गुहार लगाई जो हर जिले में मात्र एक ही क्षेत्र में संचालन होने की शासकीय स्वीकृति को लेकर शहर को पहली प्राथमिकता से जोड़ा इस बड़ी सौगात के लिए राज्य के मुखिया का आभार भी जताया जो मेरी मांग पर उसके संचालन की जिम्मेदारी चिरमिरी को दी गई । विधायक जायसवाल ने आगे कहा कि स्कूल में अच्छी शिक्षा मिले इसकी व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी और अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन करना विद्यार्थियों की जिम्मेदारी है। कोरोना काल के 2 साल में बच्चे मोबाइल में ज्यादा समय बीता रहे हैं, जो ठीक नहीं है। इससे आंख प्रभावित होती है। अब कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसलिए स्कूलों में ऑफलाइन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है और अब परिक्षाऐ भी शुरू होने वाली है । इस लिए मेरा यह कहना है अगर आप या चिरमिरी के किसी भी सरकारी स्कूल के ऐसी छात्राएं जिनका चयन नीट की परीक्षा में होता है और वे डॉक्टरी की पढ़ाई करती है, तो उन्हें हर संभव मदद उनके द्वारा दी जाएगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद संदीप सोनवानी, सन्नी चौथा,शिवांश जैन, सोहन खटीक, रमेश सिंह सहित मंच का संचालन स्कुल के प्रचार्य श्री डीके उपाध्याय ने किया ।
स्कूल में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
घर से स्कूल और पढ़ाई कर घर लौटने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसलिए शासन के द्वारा कक्षा 9वीं की छात्राओं को साईकिल दिया जा रहा है। वहीं स्कुल में अध्यन रथ छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिंह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सभी को बधाई देते हुए और भी अच्छे कार्यो के लिए प्रत्साहित किया इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया।
साइकिल मिलने से आने जाने की परेशानी हुई दूर
छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत साइकिल मिलने से घर से स्कूल आने-जाने की परेशान से निजात मिलेगी। छात्राओं ने बताया कि अब आने जाने में समय बचेगा, जिसका उपयोग वे पढ़ाई करने में करेंगी कार्यक्रम में स्कुल के प्रचार्य ने स्कुल को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए सड़क की माँग के साथ छात्र छात्राओं के वाहन को खड़ा करने के लिए सेड निर्माण की भी मांग रखी जिसको लेकर उनकी सभी मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही और साथ की स्कुल प्रांगण में पुष्प वाटिका के निर्माण हेतु अपनी निधि से 5 लाख रुपए राशि की घोषणा करते हुए एक बड़ी सौगात देने की बात कही । बहरहाल कार्यक्रम के आयोजन पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे सभी ने आत्मानंद स्कुल के संचालन की बधाई देते हुए विधायक का आभार जताया ।।