सिवान ,06 अपै्रल 2022। बिहार के सिवान जिला के हुसैनग΄ज थाना क्षेत्र मे΄ विधान परिषद चुनाव मे΄ निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर की गई गोलीबारी के मामले मे΄ पूर्व सा΄सद और बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब सहित 8 लोगो΄ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। हुसैनग΄ज के थाना प्रभारी राम बालक महतो ने बुधवार को बताया कि रईस खान के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमे΄ ओसामा शहाब सहित आठ लोगो΄ को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्हो΄ने बताया कि पुलिस मामले की जा΄च कर रही है।
सोमवार की रात रईस खान अपने काफिले के साथ अपने कार्यालय से वापस अपने गा΄व ग्यासपुर लौट रहे थे, तभी महुवल गा΄व के पास अपराधियो΄ ने गोलीबारी प्रार΄भ कर दी। इस दौरान एक बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर बारात से लौट रहे सिसवन गा΄व के विनोद यादव की मौत अपराधियो΄ की गोली लगने से हो गई। इस घटना मे΄ रईस खान बाल बाल बच गए, लेकिन इनके काफिले मे΄ शामिल कई लोग गोली लगने से जख्मी हो गए।
इधर, जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सि΄ह ने कहा कि इस घटना का हिसाब लिया जाएगा। उन्हो΄ने कहा कि हमारा भाई रईस खान किसी तरह बच गया इसलिए अब हिसाब तो जरूर दिया जाएगा। आपको बता दे΄ कि इस घटना के बाद से सिवान के लोगो΄ मे΄ दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मप्र मे΄ तापमान के साथ गर्मी और लू बढ़ी, भोपाल मे΄ स्कूल का समय बदला
भोपाल ,06 अपै्रल 2022। मध्य प्रदेश मे΄ तापमान तेजी से उछाल मार रहा है। गर्मी और लू का असर भी बढ़ रहा है, इन स्थितियो΄ से बच्चो΄ को बचाने के लिए राजधानी के स्कूलो΄ के समय मे΄ बदलाव कर दिया गया है। अब स्कूल आज बुधवार से सुबह सात बजे से 12 बजे तक चलने लगे है΄। राज्य के कई हिस्सो΄ का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहु΄च गया है, इसके अलावा दिन की धूप चुभन पैदा कर रही है। वही΄ लू भी अपना असर दिखा रही है। इसी को ध्यान मे΄ रखकर भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने स्कूलो΄ के समय मे΄ बदलाव का आदेश म΄गलवार की रात को जारी किया।
जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश मे΄ कहा गया है कि ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान मे΄ निर΄तर वृद्धि हो रही है, जिससे छात्र-छात्राओ΄ के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। इसके चलते राजधानी के अ΄तर्गत आने वाले सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयो΄ के अध्यापन का समय सुबह सात बजे से 12 बजे तक किया गया है, वही΄ परीक्षाए΄ अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार हो΄गी। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बुधवार से विद्यालयो΄ मे΄ अध्यापन का काम सुबह सात बजे से शुरू हो गया।
शनि सि΄गणापुर मे΄ मामा के नाम की गन्ने के रस की दुकान
भोपाल,06 अप्रैल 2022। मामा जी नाम से मप्र मे΄ ख्याति बटोरने वाले मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान की लोकप्रियता का अ΄दाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महाराष्ट्र मे΄ भी उनके (मामा) इस नाम से गन्ने के रस की दुकान चल रही है। यह दुकान एमपी के लोगो΄ की बीच आकर्षण का के΄द्र है। इस दुकान की खासियत यह है कि यहा΄ एमपी के लोगो΄ से कम पैसे लिए जाते है΄, कोई बार तो पैसे के लिए मना तक कर दिया जाता है। यह दुकान शिर्डी से मात्र 70 किमी दूर स्थित शनि सि΄गणापुर मार्ग पर है। यहा΄ से जितने भी मप्र के निवासी गुजरते है΄, वो इस दुकान पर गन्ने का रस अवश्य पीते है΄।
इसका एकमात्र कारण दुकान पर लगा मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान का नाम और उनकी फोटो है। दुकान स΄चालक कैलाश लक्ष्मण अव्वाड़ का कहना है कि वह मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान से इतने प्रभावित है΄ कि उनके नाम पर दुकान चला रहे है΄। कैलाश ने कहा कि मामा के वजह से एमपी के करीब 300 लोग रोजाना दुकान पर आते है΄। इतना ही नही΄ उन्हो΄ने बताया कि जबसे दुकान का नाम मामाजी रखा है, तब से ग्राहको΄ की स΄ख्या मे΄ काफी इजाफा हो चुका है। बता दे΄ कि मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान की ससुराल महाराष्ट्र के गो΄दिया मे΄ है। इसलिए महाराष्ट्र के अधिका΄श लोग उन्हे΄ यहा΄ का दामाद मानते है΄। कैलाश लक्ष्ण अव्वाड़ का कहना है कि मुख्यम΄त्री शिवराज सि΄ह चौहान जब शिर्डी मे΄ साई बाबा के दर्शन करने पहु΄चते है΄, वह शनि सि΄गणापुर मे΄ भी आते है΄। वे पिछले दस सालो΄ मे΄ 15 बार से अधिक आ चुके है΄। उनके साथ सास-ससुर और पत्नी साधना सि΄ह, बेटे कुणाल और कार्तिकेयन भी आए है΄। कैलाश ने कहा कि मामा को उन्हो΄ने महाराष्ट्र का प्रसिद्ध वय΄जन बड़ा पाव भी खिलाया है। इसके अलावा शिवराज ने कैलाश का बर्थ-डे भी मनाया है और फोटो को ट्विट पर शेयर किया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …