अम्बिकापुर,06 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स के लिए एनएमसी की टीम की आने का सिलसिला जारी है। बुधवार कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के लिए एनएमसी के एक सदस्य ने मेडिकल कॉलेज, अस्पताल व शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इससे पूर्व माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री विभाग हेतु निरीक्षण हो चुका है।
गौरतलब है कि 15 विषयों में एमडी, एमएस खोलने के लिए 48 सीटों पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु अभिमत एवं अनुशंसा प्रस्ताव भी मिल गया है और अभिमत एवं अनुशंसा प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रत्येक विषय के हिसाब से दो लाख 36 हजार रुपए की राशि मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर द्वारा एनएमसी को भेजी गई थी। इसी प्रक्रिया के तहत मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को जानने के लिए एनएमसी का निरीक्षण शुरू हो गया है। हर विषयों के लिए अलग-अलग टीम निरीक्षण करेगी। मंगलवार को जहां बायोकेमिस्ट्री विभाग के लिए एनएमसी की टीम निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर चली गई है। वहीं इससे पूर्व माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लिए भी निरीक्षण किया जा चुका है। इसी प्रक्रिया के तहत बुधवार को कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के लिए एनएमसी के एक सदस्य डॉ. एस बासोराव करर्नाटक से पहुंचे थे। इन्होंने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के साथ-साथ शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर वापस चले गए हैं। इसके बाद दूसरे अन्य विषयों के लिए टीम निरीक्षण करने पहुंचेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, एमएस डॉक्टर लखन सिंह सहित सभी विभाग के प्रमुख उपस्थित रहे।
