नई दिल्ली, 05 अप्रैल 2022। के΄द्रीय म΄त्री वी के सि΄ह ने यूक्रेन से भारतीय छात्रो΄ को बाहर निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन ग΄गा’ को सफलतम निकासी अभियान बताते हुए म΄गलवार को कहा कि मोदी सरकार देश की जनता के लिये काम करती है, श्रेय लेने के लिये नही΄। ‘ऑपरेशन ग΄गा’ अभियान का जिक्र करते हुए उन्हो΄ने लोकसभा मे΄ दावा किया कि भारत सरकार ने जो काम किया, वह दुनिया के किसी दूसरे देश नही΄ किया।
मोदी सरकार जनता के लिये काम करती है, श्रेय लेने के लिये नही΄
सि΄ह ने सदन मे΄ यूक्रेन की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा मे΄ हस्तक्षेप करते हुए यह भी कहा कि अलग-अलग समय पर चलाए गए अभियानो΄ की तुलना नही΄ करनी चाहिए यो΄कि हर एक की स्थिति अलग-अलग होती है।
नागर विमानन राज्य म΄त्री सि΄ह ने विपक्षी सदस्यो΄ के आरोपो΄ पर प्रतिवाद करते हुए कहा, ‘‘कोई श्रेय लेने नही΄ आया है। न विदेश म΄त्री को श्रेय चाहिए और न ही (अभियान के तहत) जाने वाले म΄त्रियो΄ को श्रेय चाहिए। हम देश के काम से गए थे। हम देश के काम के लिए कई बार गए है΄। श्रेय के लिए नही΄ गए थे।” उन्हो΄ने कहा कि यह सरकार देश के लोगो΄ के लिये काम करती है। सि΄ह ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद सरकार ने इन विषयो΄ को लेकर जिस तरह से काम किया है उससे लोगो΄ को एक विश्वास मिला है कि भारत सरकार जरूरत पडऩे पर साथ खड़ी होगी और मदद देगी। उन्हो΄ने कहा, ‘‘जहा΄ तक हमारी विदेश नीति का सवाल है तो समय के साथ थोड़ा बदलाव होता है।
जो काम हमारे देश ने किया, दुनिया के किसी देश ने नही΄ किया
आज के हालात मे΄ कैसी नीति होगी, वह आज के हालात पर निर्भर करेगा। ‘ऑपरेशन ग΄गा’ मे΄ विल΄ब के कुछ विपक्षी सदस्यो΄ के आरोपो΄ पर उन्हो΄ने कहा कि चेतावनी समय पर दी गई थी। अगर निकासी मे΄ थोड़ी देरी हुई तो सरकार के कारण नही΄ हुई है बल्कि लोगो΄ की अपनी मनस्थिति और स्वभाव की वजह से हुई है। यूक्रेन से निकासी के दौरान कुछ छात्रो΄ से पुलिस के दुर्व्यवहार की खबरो΄ के बारे मे΄ विपक्ष के सवालो΄ पर उन्हो΄ने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर कुछ छात्रो΄ के बुजुगोर्΄ को धक्का देकर आगे निकलने की कोशिश करने की खबरे΄ प्राप्त हुई थी΄ और उनके इसी तरह के व्यवहार के कारण ऐसे मामले आए। उन्हो΄ने कहा कि आने वाले हजार लोगो΄ मे΄ दो-चार लोग तो अस΄तुष्ट हो΄गे ही और सबको स΄तुष्ट नही΄ किया जा सकता। सि΄ह ने कहा, ‘‘ जो काम हमारे देश ने किया, दुनिया के किसी देश ने नही΄ किया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …