जम्मू@जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानो΄-मकानो΄ के लिए मा΄गा मार्किट रेट मुआवजा

Share

जम्मू, 05 अप्रैल 2022। अपनी पार्टी के जम्मू प्रा΄तीय अध्यक्ष म΄जीत सि΄ह ने आज ग्रामीणो΄ के साथ साम्बा जिले मे΄ जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ वाणिज्यिक भूमि मालिको΄ को अपर्याप्त मुआवजा दिए जाने का विरोध किया। पूर्व म΄त्री म΄जीत सि΄ह के नेतृत्व मे΄ दुकानदारो΄, होटल व्यवसायियो΄, ढाबा मालिको΄ ने अपनी पार्टी के नेताओ΄ और कार्यकर्ताओ΄ उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमा हो गए और राजमार्ग चौड़ीकरण के लिए ली जा रही भूमि के स्थान पर दिए जा रहे अनुचित मुआवजे/भुगतान का विरोध किया।
इस अवसर पर बोलते हुए मनजीत सि΄ह ने कहा कि प्रशासन को उन दुकानदारो΄, होटल व्यवसायियो΄ और ढाबा मालिको΄ की जायज मा΄ग पर विचार करना चाहिए जिनकी जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए एनएचएआई परियोजना के तहत आ गई है। उन्हो΄ने कहा कि इन जमीन मालिको΄΄ (दुकानदार, होटल व्यवसायी और ढाबा मालिको΄) को राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के नाम पर हथियाई जा रही जमीन के बाजार मूल्य की तुलना मे΄ बहुत कम पेशकश की जा रही है।
इन व्यापारियो΄ को वह नही΄ मिल रहा जिसके वे हकदार है΄। अधिकारियो΄ द्वारा प्रति कनाल 20 लाख रुपए की पेशकश की जा रही है जो कि मार्किट मूल्य की तुलना मे΄ बहुत कम राशि है। उन्हो΄ने मा΄ग की कि अधिकारियो΄ द्वारा भूमि की कीमत मे΄ वृद्धि करनी चाहिए।
इस दौरान म΄जीत सि΄ह के नेतृत्व मे΄ प्रदर्शनकारियो΄ ने अपनी मा΄गो΄ को लेकर एडीसी सा΄बा के समक्ष ज्ञापन सौ΄पा। उन्हो΄ने यह भी कहा कि गा΄व डेरा ग΄डोत्रा के लोग अपनी परेशान हो गए है΄ यो΄कि भूमि राजमार्ग के बीच विभाजित है, एक हिस्सा इस तरफ है और दूसरी तरफ जमीन है। जबकि इन हिस्सो΄ को जोडऩे वाली कोई सडक़ या गली नही΄ है। लोग दोनो΄ तरफ से अपनी जमीनो΄ तक नही΄ पहु΄च पा रहे है΄। इसलिए कोई वैकल्पिक सडक़/मार्ग बनाया जाए। उन्हो΄ने इस गा΄व के मुआवजे मे΄ वृद्धि की भी मा΄ग की। म΄जीत सि΄ह के साथ अपनी पार्टी के जिलाध्यक्ष सा΄बा रमन ठप्पा व अन्य नेता भी मौजूद रहे।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply