- पुलिस बता रही है आरोपी को फरार पर आरोपी का फोटो सोशल मीडिया में वायरल।
- भूपेश सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचारी सरकार पुलिस को
- निष्पक्ष कार्यवाही करने पर रोक रही है: केवल सिंह
- खैरागढ़ उपचुनाव में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी घूम रहे खुलेआम।
- पीड़ित परिवार को न्याय की है आस, लेकिन न्याय करेगा कौन।
- सत्ताधारी दल के विधायक के साथ सत्ताधारी दल के आरोपी नेता घूम कर करा रहे किरकिरी।
–रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 05 अप्रैल 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ पुलिस के नेक काम कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। खासकर कोरिया पुलिस ऐसा ही एक नेक काम इन दिनों कर रही है। कोरिया पुलिस की नजर में जो आरोपी फरार बताया जा रहा है वह इन दिनों खुलेआम घूम रहा है। वैसे जिस मामले में आरोपी को कोरिया पुलिस फरार बता रही है वह गैर जमानती मामला है और हत्या के लिए उकसाने का मामला है जिसमें एक ग्राम पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और अपने अंतिम लिखे पत्र में उसने कुछ लोगों से परेशान होने की बात लिखी थी और उसी की वजह से आत्महत्या की बात कही थी।
कोरिया जिले की पुलिस पहले तो उक्त मामले में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कर रही थी क्योंकि मामला सत्ताधारी दल के नेता से जुड़ा हुआ था वह भी भरतपुर सोनहत विधायक के सबसे करीबी से जुड़ा हुआ मामला था लेकिन भाजपा के द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन और थाने के घेराव के बाद प्राथमिकी दर्ज तो कर ली गई लेकिन सत्ता दल के नेता होने की वजह से पुलिस ने आरोपियों को खुलेआम घूमने की छूट दे रखी है और धरपकड़ की जगह आरोपियों को फरार बता रही है जबकि आरोपी फिलहाल खैरागढ़ उप चुनाव में विधायक जी के साथ प्रचार प्रसार कर रहें हैं और जिसका फ़ोटो भी खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया में विधायक के साथ फरार आरोपी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
भ्रष्टाचारी सरकार पुलिस अफसरों को निष्पक्ष कार्यवाही करने पर रोक रही है
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरिया अध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने कहा की भ्रष्टाचारी सरकार पुलिस अफसरों को निष्पक्ष कार्यवाही करने पर रोक रही है जिसका उदहारण जिला कोरिया में सफा देखा जा सकता है इन दिनों पुलिस अधिकारियों पर इतना दबाव है की निष्पक्ष कार्यवाही उनके हाथ में नहीं, निष्पक्ष कार्यवाही वर्तमान सरकार लगता है अधिकारियों के हाथ से छीन लिए है अब निष्पक्ष कार्यवाही सिर्फ बोलने व सूलने में ही अच्छा लगता है देखने को तो अब तरस गए हैं, यहां तक की राजस्व विभाग के अधिकारी को खुली छूट दे रखी है भ्रष्टाचार करने के लिए एक पुलिस प्रशासन सही रहा उसको भी भ्रष्टाचार के आग में झोंकने का काम सरकार कर रही है आज एक अपराधी खुले आम घूम रहा है पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर यह कह रहे है मैं क्या करूं वह अपनी दर्द पीड़ा नहीं बयान कर पा रहे है क्योंकि जहां तक कोरिया की जनता को मालूम है पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर निष्पक्ष कार्यवाही करने में आगे रहते हैं पर भूपेश सरकार ज्यादा से ज्यादा इनका ट्रांसफर कर सकती है मैं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से अनुरोध करता हूं आप अपनी कार्यवाही निष्पक्ष करें बिना वजह आपको कोई यहां से हिला नहीं सकता जनता अब जाग चुकी है, भरतपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह खैरागढ़ उपचुनाव मैं कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों के साथ पार्टी के प्रचार में तन मन धन से लगा हुआ है। विधायक गुलाब कमरों को अपराधी को शरण देने के मामले में उन पर भी केस बनाया जाए और जो अपराधी को बचा रहे हैं, उन सब पर भी केस दर्ज हो यदि ऐसा नहीं होता है तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला कोरिया आंदोलन करेगी। छत्तीसगढ़ राज्य में कानून का राज चले ताकि जनता कानून प्रशासन पर भरोसा कर सके प्रशासन पर बैठे अधिकारियों को भी गणतंत्र गोड़वाना पार्टी आगाह कर रही है राजस्व विभाग में भी काम सही नहीं हो रहा जनता ने चुनकर सरकार बनाया है भूपेश सरकार अपनी मनमर्जी नहीं कर सकती। अब आर पार की लड़ाई हमें लडऩी पड़ेगी अभी प्रेस मीडिया के माध्यम से मैं यह संदेश दे रहा हूं कोरिया पुलिस अधीक्षक महोदय अपराधी को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए।
विधायक जी को भी आरोपियों से परहेज नहीं
पूरे मामले में भरतपुर सोनहत विधायक को भी आरोपियों से परहेज नहीं है और वह आरोपियों में से एक को अपने साथ खैरागढ़ लेकर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। कुल मिलाकर आज जब जनप्रतिनिधियों को पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर उन्हें न्याय दिलाने की जरूरत है तब जनप्रतिनिधियों द्वारा आरोपियों को बचाने का काम किया जा रहा है। कहां है कोरिया जिले के होनहार पुलिसकर्मी पत्रकार के ऊपर झूठी एफआईआर दर्ज कर एक महिला को उसके घर से उसके नाबालिक बच्चे के साथ बिना किसी रोजनामचा में सूचना दर्ज किए पत्रकार को ढूंढने के बहाने महिला व उसके पुत्र को घर से अल सुबह बिस्तर से उठाकर ले जाकर दिनभर प्रताड़ित कर पत्रकार का पता पूछने वाली होनहार पुलिस टीम अब कहां है जब आरोपी खुद खुलेआम घूम रहा है और उसकी फोटो वायरल हो रही है,आखिर होनहार पुलिसकर्मियों को क्यों नहीं आरोपी को पकड़ने का जिम्मा दिया जा रहा है।
कम आबादी कम वोट बैंक की वजह से नहीं मिल रहा पीड़ित परिवार को न्याय
पीड़ित परिवार जिसके घर के सदस्य ने प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है मामले में पीड़ित परिवार को न्याय केवल इसलिए नहीं मिल रहा है क्योंकि वह जिज़ जाति से आते हैं उसकी आबादी कम है और वह भी केवल एक विधानसभा मात्र में है, इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा क्योंकि उनका वोट निर्णायक भी नहीं है।
एसपी साहब.कहते हैं आरोपी प्रचार कर रहा है तो मैं क्या करूं
उधर इस मामले में कोरिया एसपी प्रफल्ल ठाकुर ने कहा है कि सुसाइड नोट में जिन तीन लोगों के नाम थे, उन तीनों के खिलाफ कोटडोल थाने में 306/34 की एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस रिकार्ड में आरोपी फरार बताए गए हैं। आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। श्री ठाकुर ने कहा कि मामले में जांच जारी है। आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी अगर विधायक जी के साथ खैरागढ़ उप चुनाव में प्रचार कर रहा है, तो मैं इसमें क्या कर सकता हूं।