अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शासकीय प्राथमिक शाला भगवानपुर में अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन 5 अप्रैल को किया गया। अंगना म शिक्षा मेले में 5 से 8 वर्ष के बच्चों की माताओं को अपने बच्चों के साथ मेले में आमंत्रित किया गया। मेले में 9 काउंटर बने थे। सभी काउंटर में अलग अलग गतिविधियां किया गया। काउंटर 1 में माताओं को एक सपोर्ट कार्ड दिया गया जिसे लेकर वो हर काउंटर में जाती और प्रत्येक काउंटर में वॉलिंटियर्स बच्चे कुछ एक्टिविटी कराते। बच्चे किस एक्टिविटी को कर पा रहे है किसे नही कर पा रहे है माताओ ने देखा। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम द्वारा माताओं को छोटी छोटी गतिविधियां बताई गई जो वो अपने बच्चों के साथ घर पर करेंगी । इन्ही माताओं के बीच में से दो माताओं नमिता सिंह और मिनती रॉय को स्मार्ट माता बनाया गया । पार्षद सुशांत घोष और अखिल भारतीय बंग समाज के अध्यक्ष दिलीप धर ने नमिता सिंह और मिनती राय को स्मार्ट माता की पट्टी और क्राउन पहनाया । स्मार्ट माता अन्य माताओं को जागरूक करेंगी और कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए माताओं जो जोड़ने में मदद करेंगी । कार्यक्रम में माध्यमिक शाला भगवानपुर से प्रधान पाठक दिलेश्वर राम, शाला की प्रधान पाठिका अनिता गुप्ता , संकुल समन्वयक शिवेन्द्र सिंह, समाज के गणेश मंडल, जगत नारायण शामिल हुए । अंगना म शिक्षा मेले का आयोजन शाला की शिक्षिका सुनीता भगत और प्रमिला कुशवाहा ने किया । मेले में 30 माताएं और 40 बच्चों ने भाग लिया ।
