अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। फेसबुक पर मार्केट प्लेस पर बाइक बेचाने का विज्ञापन डाल कर सीतापुर थाना क्षेत्र के एक युवक से 2 लाख 80 हजार 603 रुपए ऑनलाइन ठगी करने वाला नाबालिग सहित दो आरोपी को सरगुजा पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक दो सौ से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार 21 फरवरी 2022 को सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजखेता जामझारिया निवासी प्रार्थी संजय कुमार पैकरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि फेसबुक मार्केट प्लेस पर पुरानी बाइक बेचने के लिए विज्ञापन डाला गया था। विज्ञापन देख कर प्रार्थी ने बाइक खरीदने के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जो ठगी के उद्देश्य से दिये गए गिरोह के पास फोन लगा तथा प्रार्थी संजय पैकरा को पेमेंट फेल होने का एवं बाद में रिफण्ड होने की बात कहकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते से कई किश्तों में 2 लाख 80 हजार 603 रूपये की ठगी की गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट थाना सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल अम्बिकापुर की मदद ली गई। जो आरोपी ग्राम बरका थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान होना पाया गया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर रवाना किया गया। टीम द्वारा भरतपुर राजस्थान जाकर आरोपियों के ठिकाने पर घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गइ। मौके से तौहिद खान पिता सुब्बा खान उम्र 25 वर्ष ग्राम बरका थाना सिकरी जिला भरतपुर राजस्थान व दूसरा नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त 6 नग स्मार्ट फोन जब्त किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी लुण्ड्रा निरीक्षक दिलबाग सिंह, तकनीकी सहायता प्रभारी सायबर सेल अम्बिकापुर उनि विद्याभूषण भारद्वाज, उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सउनि अलंगो दास, प्रआर मनोज मालवीय, भोजराज पासवान, आरक्षक अनिल परिहार, संजीव चौबे आलोक गुप्ता, लालदेव पैकरा, जितेश साहू, अनिल पैकरा शामिल रहे।
