Breaking News

अम्बिकापुर@राष्ट्रीय एवं प्रत्यायन समिति मूल्यांकन में विज्ञान महाविद्यालय को मिला बी ग्रेड

Share

अम्बिकापुर,05 अप्रैल 2022(घटती-घटना)। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, अंबिकापुर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन समिति (एनएएसी) मूल्यांकन में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है । खुशी के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुसुमलता विश्वकर्मा ने आईक्यूएस प्रभारी डॉ जेवियर कुजूर एवं महाविद्यालय के सभी सहयोगी स्टाफों, आईक्यूएस के सभी सम्मानित सदस्यों, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, सरगुजा संभाग, डॉ एसएस अग्रवाल, डॉ ज्योति सिन्हा, प्राचार्य, शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय,अंबिकापुर, डॉ रामकुमार मिश्र, प्राचार्य, शासकीय महाविद्यालय सिलफिली, मॉक विज़िट हेतु शासन प्रतिनिधि के रूप में आए डॉ राजकमल मिश्र, जिन्होंने यथोचित सुझाव महाविद्यालय को दिया। भूतपूर्व छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, समस्त छात्र-छात्राओं तथा एनएएसी दौरान महाविद्यालय का उत्साह बढ़ाने वाले समस्त शुभेच्छुओं को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply