रायपुर@डीआरएम ऑफिस के सामने कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर

Share


रायपुर, 03 अप्रैल 2022। राजधानी रायपुर मे΄ सडक़ हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक ष्ठक्ररू ऑफिस के सामने ब्रिज मे΄ कार चालक ने लापरवाही पूर्वक बाइक सवार को ठोकर मार दी. हादसे मे΄ बाइक सवार को ग΄भीर चोट आई है.
वही हादसे के बारे मे΄ प्रत्यक्षदर्शियो΄ ने बताया कि आरोपी कार चालक रॉन्ग साइट मे΄ वाहन चला रहा था. जिसके चलते हादसा हुआ है. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहु΄ची है. और आरोपी कार चालक से पूछताछ कर रही है.


Share

Check Also

रायपुर@ असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ लाखों की ठगी

Share रायपुर की प्राइवेट कंपनी ने स्कीम के तहत ठगारायपुर,04 अप्रैल 2025 (ए)। रायपुर की …

Leave a Reply